जमशेदपुर: साकची पेनार रोड में सोमवार की रात साढ़े दस बजे विजया बैंक का सायरन बज उठा. इससे आस-पास के लोगों में भगदड़ मच गयी. सूचना पाकर साकची थाना प्रभारी गोपाल सिंह समेत काफी संख्या में पुलिस बल और स्थानीय लोग जुट गये.
पुलिस ने चारों तरफ से मोरचा संभाल लिया. थाना प्रभारी ने बैंक मैनेजर को बुलाया. उन्होंने आकर बैंक खोला. पुलिस ने बैंक की तलाशी ली. पुलिस को तलाशी में कुछ नहीं मिला. बाद में छानबीन में पता चला कि शॉर्ट सर्किट से सायरन की दो तार सट गयी, जिसके बाद सायरन बजने लगा.
आधे घंटे तक पुलिस ने छानबीन कर बैंक में ताला बंद कराया. थाना प्रभारी ने सुरक्षा की दृष्टि से दो जवानों को भी तैनात कर दिया है.