जमशेदपुर: बिरसानगर स्थित 10 बेड के अस्पताल में आठ वर्ष बाद डॉक्टरों की नियुक्ति की गयी है. हालांकि यह केंद्र पहले से एएनएम की देख रेख में चल रहा था, लेकिन अब यहां दो डॉक्टर व चार नर्स को नियुक्त किया गया है.
यह नियुक्ति सिविल सजर्न डॉक्टर विभा शरण के निर्देश पर की गयी है. यहां सप्ताह में तीन-तीन दिन एक -एक डॉक्टर बैठेंगे. इस केंद्र में अभी सिर्फ ओपीडी चलेगा.
उसके बाद बेड उपलब्ध होने के बाद मरीजों को भरती लिया जायेगा. अन्य सुविधाएं भी धीरे-धीरे उपलब्ध करायी जायेंगी. डॉक्टरों की नियुक्ति पर बिरसानगर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राम विलास शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. श्री शर्मा ने कहा कि प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने 19 सितंबर 2013 और और 21 फरवरी को सिविल सजर्न को ज्ञापन सौंप कर बिरसानगर वन बी स्थित अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति की मांग की थी, जो मांग अब पूरी हुई है. बैठक में पकंज कुमार दास, मोनू कुमार पांडेय, राजेश कुमार, सुरेश, अंकित उपस्थित थे.