आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर के छात्रों के बीच घटिया भोजन परोसे जाने का संस्थान के छात्रों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. कई बार आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद भोजन की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं होने से जे व के हॉस्टल के छात्रों ने मेस के समक्ष प्रदर्शन किया. साथ ही भोजन में सुधार […]
आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर के छात्रों के बीच घटिया भोजन परोसे जाने का संस्थान के छात्रों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. कई बार आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद भोजन की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं होने से जे व के हॉस्टल के छात्रों ने मेस के समक्ष प्रदर्शन किया. साथ ही भोजन में सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
छात्रों ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार शिकायत की गयी थी, लेिकन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया. इसके अलावा छात्र कई तरह की समस्याएं झेल रहे हैं. हॉस्टल में पीने का स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा है. फिल्टर की स्थिति काफी खराब है. छात्रों को बाहर से पानी लाना पड़ रहा है. छात्रों की आवाज को संस्थान के निदेशक के पास तक पहुंचाया ही नहीं जाती है.
भोजन का प्रति सेमेस्टर 16500 रुपये लिये जाते हैं : छात्रों ने बताया कि संस्थान छात्रों से भोजन के मद में प्रति सेमेस्टर 16500 रुपये लेता है. इसके बावजूद गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं दिया जाता है. विरोध करने पर सिर्फ आश्वासन मिलता है.
छात्रों की समस्याओं की जानकारी नहीं : प्रवक्ता
संस्थान के मीडिया प्रभारी प्रो अरविंद चौबे ने कहा कि छात्रों की समस्याओं की जानकारी नहीं है. यदि भोजन को लेकर कोई शिकायत है तो उसकी जानकारी दी जानी चाहिए थी. तीन-चार माह पूर्व भी भोजन की शिकायत मिली थी, जांच की गयी तो कोई शिकायत नहीं मिली. इसके बाद भी कैंटीन वाले को सख्त निर्देश दिये गये थे. वैसे वर्तमान में छात्रों की समस्याओं की जानकारी ली जायेगी.