Advertisement
सीतारामडेरा : दुलाल के भतीजे को चाकू मारने वाला हुआ गिरफ्तार दूसरे पक्ष से भी प्राथमिकी
सीतारामडेरा : जमशेदपुर. सीतारामडेरा के ह्यूमपाइप नगर में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के भतीजे अमीर भुइयां को चाकू मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. घायल अमीर भुइयां के बयान पर शुरु भुइयां और उनके बेटे आजाद भुइयां के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है. […]
सीतारामडेरा : जमशेदपुर. सीतारामडेरा के ह्यूमपाइप नगर में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के भतीजे अमीर भुइयां को चाकू मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. घायल अमीर भुइयां के बयान पर शुरु भुइयां और उनके बेटे आजाद भुइयां के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने शुरु भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दर्ज मामले के मुताबिक 9 दिसंबर की शाम पांच बजे वह मैदान में खड़ा था. इस बीच शुरु और उसका पुत्र आजाद शंभू नामक युवक को खोजते हुए बस्ती में आये और गाली-गलौज करने लगे. अमीर ने इसका विरोध किया तो उसपर चाकू से हमला किया गया.
वहीं दूसरे पक्ष से ह्यूम पाइप निवासी सुरु भुइयां के बयान पर प्रेमबाबू भुइयां और अमीर भुइयां के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इसमें बताया गया है कि 9 दिसंबर की शाम को अमीर और उसके भाई समीर भुइयां ने गरम मैदान में फुटबॉल खेल रहे बच्चे अजय, संजय और साल भुइयां की पिटाई कर दी. इसका कारण पूछने पर शुरु को अमीर भुइयां और उसके साथियों ने मिलकर पीट दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement