- डॉ आरके चौधरी पर छिपकर फोटो खींचने का आरोप साबित नहीं हो सका.
- जांच रिपोर्ट मिलने के 24 घंटे के अंदर विश्वविद्यालय की कुलपति ने की कार्रवाई
- कॉलेज में 22 वर्षों से डॉ आरके चौधरी और 10 वर्षों से था विनय का वर्चस्व
- अपने तबादले पर डॉ सविता मिश्रा ने कहा- जहां थी, वहां से बेहतर हर जगह
Advertisement
विवाद में उलझे तीनों शिक्षकों का किया गया तबादला
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय से लेकर एलबीएसएम कॉलेज तक की छवि धूमिल करने वाले विवाद में आखिरकार शुक्रवार देर शाम कड़ी कार्रवाई हुई. विवि की महिला शिकायत निवारण कोषांग की जांच रिपोर्ट के आधार पर विवि प्रशासन ने देर रात विवादों में बने तीनों शिक्षक-शिक्षिकाओं का तबादला कर दिया. इस संबंध में विवि ने अधिसूचना […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय से लेकर एलबीएसएम कॉलेज तक की छवि धूमिल करने वाले विवाद में आखिरकार शुक्रवार देर शाम कड़ी कार्रवाई हुई. विवि की महिला शिकायत निवारण कोषांग की जांच रिपोर्ट के आधार पर विवि प्रशासन ने देर रात विवादों में बने तीनों शिक्षक-शिक्षिकाओं का तबादला कर दिया. इस संबंध में विवि ने अधिसूचना जारी कर दी है.
एलबीएसएम कॉलेज के मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ आरके चौधरी को विवि मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. उन्हें परीक्षा विभाग में योगदान देने को कहा गया है. वह पिछले 22 वर्षों से पदस्थापित थे. कॉलेज में वर्ष 2008 से पदस्थापित राजनीति शास्त्र के एचओडी विनय कुमार गुप्ता को बहरागोड़ा कॉलेज, बहरागोड़ा भेज दिया गया है.
मामले की शिकायतकर्ता एवं गणित विभाग की शिक्षिका डॉ सविता मिश्रा को महिला कॉलेज, चाईबासा भेजा गया है. एलबीएसएम में एनसीसी की गतिविधियों का अतिरिक्त प्रभार को-ऑपरेटिव कॉलेज के हिन्दी एचओडी डॉ विजय कुमार को दिया गया है.
कुछ आरोप सही पाये गये कुछ साबित नहीं हो सके
डॉ सविता मिश्रा की शिकायत पर विवि ने दो अलग-अलग जांच करायी. पहली जांच की रिपोर्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह की तरफ से भेजी गयी. इस रिपोर्ट के आधार पर विवि ने दोबारा पूरे मामले की जांच का जिम्मा विवि के महिला शिकायत निवारण कोषांग को दिया. डॉ सविता मिश्रा ने 11 अक्तूबर को पूरे मामले में एक बार फिर कुलपति डॉ शुक्ला माहांती के नाम पत्र लिखकर महिला शिकायत निवारण कोषांग की जांच पर सवाल उठाये. हालांकि विवि की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में डॉ सविता मिश्रा की ओर से लगाये गये कुछ आरोपों को सही पाया.
मैं अब तक जहां थी, शायद वहां से बेहतर हर कैंप होगा. इस पूरे मामले में मैं पीड़ित थी. मेरा स्थानांतरण होगा, मुझे सजा मिलेगी, इसकी उम्मीद मुझे नहीं थी. पूर्व में बहुत मेहनत से मैं चाईबासा से जमशेदपुर आयी थी. इस पूरे मामले में आगे क्या करना है, इस पर विचार करूंगी.
डॉ. सविता मिश्रा, शिक्षिका, गणित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement