जमशेदपुर: जुगसलाई महतो पाड़ा रोड निवासी रंजीत कुमार वर्णवाल को बैंक अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने एटीएम कार्ड का नंबर और पासवर्ड की जानकारी हासिल की और खाता से दो अलग-अलग तारीख में कुल 24 हजार रुपये की निकासी कर ली.
जुगसलाई थाना में इस संबंध में रंजीत कुमार के बयान पर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक व मोबाइल नंबर 91-8172923441 के धारक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. रंजीत कुमार कपड़ा दुकान में काम करता है.
एटीएम बदलने के बाद भी दूसरी बार निकाले पैसे. दर्ज मामले के मुताबिक रंजीत कुमार के मोबाइल फोन पर पहली बार 27 मई को उक्त मोबाइल 91-8172923441 नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को बैंक ऑफ इंडिया मुबंई का अधिकारी बताते हुए एटीएम के पिन का वेरिफिकेशन के नाम पर एटीएम कार्ड का नंबर और पासवर्ड की जानकारी ली. कुछ देरी के बाद उसके खाते से 6 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी.
मोबाइल फोन पर मैसेज आने के बाद रंजीत कुमार ने बैंक में जा कर एटीएम लॉक करा दिया. रंजीत कुमार ने दूसरा एटीएम बैंक से इश्यू करा लिया. बावजूद इसके बाद 31 मई को दोबारा रंजीत के खाता से 17,800 हजार रुपये की निकाली कर ली गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं जांच कर रही जुगसलाई पुलिस के मुताबिक पहली बार रंजीत ने अपनी गलती के कारण 6 हजार रुपये गंवाये, लेकिन दूसरी बार तो एटीएम बदलने के बाद भी उसके खाता से 17 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी.