जमशेदपुरः रविवार को धनबाद से टाटानगर आ रही सुवर्णरेखा एक्सप्रेस में एक्सपायरी फ्रूटी पीने से चार बच्चों को उल्टियां हुईं और बच्चे बीमार हो गये. यह घटना चांडिल स्टेशन के समीप हुई.
बच्चों की बिगड़ती हालत से परेशान अभिभावकों ने फ्रू टी बिक्रेता अवैध वेंडर रघु साहू को पकड़ा. उसकी पिटाई की. ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर अभिभावकों ने पेय पदार्थ का डिब्बा और रघु साहू को रेल पुलिस के हवाले कर दिया. अभिभावक दिलीप कुमार (नवादा निवासी) ने रघु साहू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पूछताछ में रघु बताया कि वह कीताडीह में रहता है और अवैध रूप से ट्रेन में वेंडर का काम करता है. दूसरी ओर टाटानगर रेल थाना प्रभारी ने गिरफ्तार आरोपी को चांडिल जीआरपी को सुपुर्द कर दिया.