Advertisement
वैट का विरोध : कोल्हान के 312 पेट्रोल पंपों की आज 12 घंटे की हड़ताल
जमशेदपुर : झारखंड सरकार द्वारा वैट कम नहीं किये जाने के विराेध में पेट्राेल पंपाें ने साेमवार काे 12 घंटे की हड़ताल पर जाने की घाेषणा की है. हड़ताल के कारण झारखंड में 1200, काेल्हान में 312 आैर जिले में 112 पेट्राेल पंप पूरी तरह से बंद रहेंगे.पंप मालिकाें ने बताया कि सरकार ने यदि […]
जमशेदपुर : झारखंड सरकार द्वारा वैट कम नहीं किये जाने के विराेध में पेट्राेल पंपाें ने साेमवार काे 12 घंटे की हड़ताल पर जाने की घाेषणा की है. हड़ताल के कारण झारखंड में 1200, काेल्हान में 312 आैर जिले में 112 पेट्राेल पंप पूरी तरह से बंद रहेंगे.पंप मालिकाें ने बताया कि सरकार ने यदि उनकी मांग काे स्वीकार नहीं किया, ताे अनिश्चितकालीन हड़ताल का मार्ग अखित्यार करने से पीछे नहीं हटेंगे.
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्राेल-डीजल से वैट की दर घटाने की मांग काे सरकार ने फिलहाल मानने से इनकार कर दिया है. सरकार द्वारा एसाेसिएशन के साथ किसी तरह की वार्ता नहीं किये जाने के बाद पूर्व घाेषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के सभी पेट्राेल पंप एक अक्तूबर काे 12 घंटे के लिए हड़ताल पर रहेंगे. सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पंपाें में किसी तरह का काम नहीं हाेगा.
झारखंड में 22 प्रतिशत वैट होने के कारण पड़ोसी राज्य यूपी और बंगाल की तुलना में झारखंड में डीजल महंगा हो गया है. ऐसे में बाहर से आने वाली लंबी दृरी की गाड़ियां झारखंड में डीजल नहीं भरवा रही हैं, जिससे सूबे के 1200 पेट्रोल पंप में से 500 पंप बंदी के कगार पर पहुंच गये हैं. पंपाें की सेल कम हाेने से सरकार आैर व्यक्तिगत रूप से व्यापारियों काे नुकसान हाे रहा है.
पंप मालिकाें ने दावा किया कि डीजल पर वैट घटा दिये जाने से सरकार को 30-35 करोड़ रुपये का अतिरक्ति राजस्व प्राप्त होगा. जमशेदपुर पेट्राेल पंप एसाेसिएशन के राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विगत तीन वर्षाें में सरकार ने पेट्राेल पर 6.23 रुपये प्रति लीटर आैर डीजल पर 7.02 रुपये प्रति लीटर टैक्स के रूप में वृद्धि की है. फरवरी 2015 में बंगाल में डीजल 2.84 रुपये आैर यूपी में 3.61 रुपये प्रति लीटर झारखंड से महंगा था, जबकि पेट्राेल बंगाल से 8.15 रुपये आैर यूपी में 7.64 रुपये झारखंड में सस्ता था.
सितंबर 2018 में डीजल बंगाल से तीन रुपये और यूपी से पांच रुपये प्रति लीटर महंगा हाे गया है. पिछले तीन वर्षाें में डीजल पर यूपी सरकार ने 45 प्रतिशत, बंगाल ने 43 अाैर झारखंड में 60 प्रतिशत वैट में वृद्धि की है, जबकि पेट्राेल में यूपी ने 30 प्रतिशत, बंगाल ने 25 अाैर झारखंड ने 43 प्रतिशत वैट में वृद्धि कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement