Advertisement
बंद रहा कोल्हान, करोड़ों का कारोबार प्रभावित
जमशेदपुर : कंफेडरेशन ऑफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आह्वान पर वालमार्ट-फ्लिपकार्ट डील और रिटेल व्यापार में एफडीआई के विरोध में भारत व्यापार बंद में भाग लेते हुए शहर के सभी बाजार शुक्रवार को पूर्ण रूप से बंद रहे. इस दौरान व्यापारियों ने शहर में प्रदर्शन भी किया. इस दौरान बिष्टुपुर और साकची में सन्नाटा […]
जमशेदपुर : कंफेडरेशन ऑफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आह्वान पर वालमार्ट-फ्लिपकार्ट डील और रिटेल व्यापार में एफडीआई के विरोध में भारत व्यापार बंद में भाग लेते हुए शहर के सभी बाजार शुक्रवार को पूर्ण रूप से बंद रहे. इस दौरान व्यापारियों ने शहर में प्रदर्शन भी किया. इस दौरान बिष्टुपुर और साकची में सन्नाटा रहा और कारोबार नहीं हुई. बिष्टुपुर में तो पेट्रोल पंप व बैंकों में भी कामकाज नहीं के बराबर ही हुआ. साकची क्षेत्र में 50 फीसदी इलाके में जरूर कारोबार हुआ, लेकिन सारे बड़े मॉल और दुकान से लेकर पिज्जा शॉप बंद रहे.
वहीं केमिस्ट और ड्रगिस्ट भी इस आंदोलन में शामिल रहे. बंद के कारण एक अनुमान के अनुसार पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में करीब 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा. व्यापारियों के अलावा ट्रांसपोर्टर, किसान, हॉकर्स, उपभोक्ता, लघु उद्योग एवं स्वयं उद्यमी समूह के राष्ट्रीय संगठनों एवं स्वदेशी जागरण मंच ने भी बंद को समर्थन दिया. शहर में मार्बल, कागज, हार्डवेयर, खाद्यान्न, किराना, ड्रग, सर्जिकल, ऑटो स्पेयर पार्ट्स, प्लाइवुड, एल्यूमिनियम, कपड़ा, रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, बिल्डिंग मटेरियल, पेंट, सीमेंट, जनरल स्टोर आइटम, लेदर गुड्स, कैनवास, तारपोलिन, रेडियो पार्ट्स, जेवेलर्स, बुलियन, कॉस्मेटिक्स, स्टेशनरी, कटलरी, किचन इक्विपमेंट्स, मेडिकल इक्विपमेंट्स, रेडियो, बुक सेलर्स,कार्ड्स, कम्प्यूटर्स, मोबाइल, फर्निशिंग, होम केयर, आदि के थोक एवं रिटेल बाजार पूरी तरह बंद रहा.
बिष्टुपुर में कारोबार पूरी तरह ठप. बिष्टुपुर क्षेत्र में कारोबार पूरी तरह ठप रहा. एक भी दुकानें नहीं खुली. अंदर की इक्के-दुक्के दुकानें खुली, लेकिन कारोबार नहीं के बराबर हुआ. कमानी सेंटर, जवाहर मार्केट, अमर मार्केट समेत तमाम बाजारों में कारोबार बंद रहा. सिर्फ खाने-पीने की कुछ दुकानें खुली रही. पेट्रोल पंप और बंद के दौरान बैंकों में भी कामकाज को बंद ही रखा गया, लेकिन दोपहर में बैंकों में सामान्य तौर पर कामकाज हुआ.
साकची में आंशिक तौर पर हुआ कारोबार. साकची बाजार में हड़ताल का असर दिखा, लेकिन आंशिक तौर पर कुछ दुकानें जरूर खुली हुई दिखी. इस दौरान पूरी तरह से कारोबार नहीं हुआ. जितने भी बड़ी दुकान, मॉल, खाने-पीने के रेस्तरां समेत तमाम कारोबार यहां ठप रहा. यहां अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम ही ग्राहक भी आये.
जुगसलाई में हड़ताल का दिखा व्यापक असर. जुगसलाई को थोक विक्रेताओं से लेकर खुदरा व्यापारियों का गढ़ माना जाता है. इस कारोबारी स्थल पर हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला. यहां की सारी बड़ी दुकानें बंद रहीं. इक्के-दुक्के ही दुकानें पान की या छोटे कारोबार की दिखी, लेकिन लगभग पूरा कारोबार ठप रहा.
कृषि बाजार समिति की गेट पर भी ताला लटका रहा. कृषि बाजार समिति की गेट पर ताला लटका रहा. वहां एक भी दुकानें नहीं खुली. कैट के साथ कई सारे संगठनों के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया था.
इस कारण पूरे तौर पर यहां से किसी तरह भी राशन के सामान से लेकर किसी तरह का कोई भी कारोबार ही नहीं हो पाया.
व्यापारियों ने दुकान खोलने वालों से बंद करने की अपील की. बंद के दौरान हड़ताल कर रहे व्यापारी हाथ जोड़कर दुकान खोलने वालों से दुकान बंद करने की अपील कर रहे थे. इस दौरान सुरेश सोंथालिया के नेतृत्व में जुलूस भी निकाला गया.
बंद रहीं 1300 से अधिक थोक और खुदरा दवा दुकानें
जमशेदपुर. झारखंड फार्मेसी काउंसिल द्वारा दवा दुकानाें के फार्मिस्टाें के लाइसेंस काे रिन्यूवल नहीं किये जाने के विराेध में जिले में 1300 से अधिक थाेक व खुदरा दवा दुकानें शुक्रवार को बंद रही. बंद के कारण करीब चार कराेड़ का काराेबार प्रभावित हाेने का अनुमान है. जमशेदपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसाेसिएशन के बैनर तले दवा दुकानदाराें ने साकची मेडिकल लाइन स्थित भाेलानाथ चाैधरी की दुकान के सामने धरना-प्रदर्शन किया. एसाेसिएशन के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने कहा कि झारखंड फार्मेसी काउंसिल यदि अपने अड़ियल रवैये पर कायम रहेगी, ताे एसाेसिएशन भी आंदाेलन काे तेज करेगा. एसाेसिएशन के महासचिव भाेलानाथ चाैधरी ने बताया कि बंद के दाैरान मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने अपना पूर्ण समर्थन देकर बंद काे सफल बनाया. बंद काे सफल बनाने में एसाेसिएशन के गाेपाल वर्णवाल, उमेश जयपुरियार, मुख्तार आलम, उपेंद्र वर्मा, अशाेक कुमार, मनाेज पाल, मुरलीधर सिंह, राजेश अग्रवाल के अलावा सभी दुकानदाराें ने सहयाेग दिया.
गाेलमुरी में खुली थीं दुकान
गाेलमुरी में फार्मेसी से जुड़ी हुई दाे दुकानें खुली हुई थी, बाद में उन्हें भी बंद करा दिया गया. जमशेदपुर केमिस्ट एसाेसिएशन के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने बताया कि फार्मेसी वालाें ने जान कर दुकानें खाेली थी. बंद की सफलता देख उन्हाेंने स्वत: बाद में दुकानाें काे बंद कर लिया.
हड़ताल पूरी तरह सफल, सरकार चेते : सुरेश सोंथालिया
कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया ने बताया कि हड़ताल पूरी तरह सफल रहा है. करीब 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा है. हड़ताल के कारण लोगों को परेशानी हुई होगी, लेकिन देश में नौकरी, कारोबार समेत तमाम चीजों को बचाने के लिए जरूरी है कि सरकार तक बातों को पहुंचायी जाये, जिसमें कारोबार जगत के लोगों को लाभ हुआ है. मेक इन इंडिया बोलने से नहीं यहां जो है, उसको बचाने के लिए सरकार को काम करने की जरूरत है.
जनहित याचिका पर हाइकोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने पूछाख्, सिख समुदाय को क्यों नहीं दिया जाता जाति प्रमाण पत्र
रोजी रानी समेत तीन को सीबीआई ने फिर चार दिनों के रिमांड पर लिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement