जमशेदपुर : जुगसलाई शिवघाट के किनारे से लापता समाजसेवी बजरंग लाल भरतिया की एनडीआरएफ की टीम ने छठवें दिन भी तलाश जारी रखी. सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक शिवघाट से लेकर मानगो सुवर्णरेखा नदी तक टीम के पदाधिकारियों ने बारिकी से लाइन सर्च किया, लेकिन कुछ सुराग हाथ नहीं लगा. दोमुहानी से मानगो सुवर्णरेखा जाते समय शाम चार बजे एक बोट पत्थर से टकराने के बाद पंक्चर हो गया. बोट में पानी भरना शुरू हो गया. बोट में सवार टीम के सदस्यों ने धीरे-धीरे बोट को नदी किनारे किया
और फिर उसे बाहर निकाला. इसके बाद टीम शाम पांच बजे के बाद पंचर बोट व दूसरी एक अन्य बोट को लेकर वापस जेआरडी कॉम्प्लेक्स लौट गयी, जहां पर टीम को ठहराया गया है. टीम ने पंचर बोट को बनवाया. टीम लीडर इंस्पेक्टर पीटर पॉल डुंगडुंग ने बताया कि बुधवार को टीम फिर शिवघाट से भरतिया की तलाश करेगी. एक बोट पंचर होने के कारण टीम मानगो से आगे नहीं जा सकी. डीएसपी पहुंचे दोमुहानी, ली जानकारी : डीएसपी (हेड र्क्वाटर-2) अरविंद कुमार ने भरतिया की तलाश में नदी में उतरी टीम से दोमुहानी पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान डीएसपी को टीम के पदाधिकारी पीटर पॉल डुंगडुंग ने बताया कि नदी में पानी कम होने की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है. नदी में बड़े-बड़े पत्थरों से बोट टकरा जा रही है. इसके बाद भी वह सभी संभावित जगहों पर भरतिया की तलाश कर रहे हैं.