30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जिला मुख्यालयों के बीच चलेंगी एसी बसें

वाॅल्वो एवं मर्सिडीज बसों के लिए टाइमिंग पर आपत्ति मान्य नहीं होगी जमशेदपुर : राज्य परिवहन विभाग द्वारा बस यात्रियों की यात्रा को आरामदेह एवं सुविधायुक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य के जिलों के बीच वातानुकूलित डीलक्स वाहनों के संचालन का निर्णय लिया गया है. इस सेवा से राज्य के एक जिला मुख्यालय को दूसरे […]

वाॅल्वो एवं मर्सिडीज बसों के लिए टाइमिंग पर आपत्ति मान्य नहीं होगी

जमशेदपुर : राज्य परिवहन विभाग द्वारा बस यात्रियों की यात्रा को आरामदेह एवं सुविधायुक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य के जिलों के बीच वातानुकूलित डीलक्स वाहनों के संचालन का निर्णय लिया गया है. इस सेवा से राज्य के एक जिला मुख्यालय को दूसरे जिला मुख्यालय से जोड़ा जायेगा. इसके संबंध में परिवहन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है.
परिवहन विभाग के उप सचिव ब्रजेंद्र हेमराम द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार संचालित की जाने वाली बस दो गुणा दो पुश बैक वातानुकूलित सुपर डीलक्स होगी, जिसकी बैठाने की क्षमता 35 से 46 होगी एवं खिड़की का शीशा सील्ड होगा. पूर्व से परिचालित बस इन शर्तों को पूरा करती है, उसका इस सेवा के अंतर्गत पूर्व में निर्गत समय-सारिणी के साथ परिचालन किया जा सकेगा, लेकिन उसके पूर्व निर्गत परमिट को प्रत्यार्पित कर नया परमिट लेना होगा तथा उसकी समय सारिणी पूर्ववत रहेगी. सरकारी बस स्टैंड होने की स्थिति में इसका संचालन सरकारी बस स्टैंड से किया जायेगा. सरकारी बस स्टैंड नहीं होने की स्थिति में सामान्य बस स्टैंड/ स्थानीय व्यवस्था के तहत इन बसों का संचालन किया जा सकेगा. वॉल्वो एवं मर्सिडिज बसों के लिए किसी टाइमिंग पर कोई आपत्ति मान्य नहीं होगी.
इस सेवा के अंतर्गत परिचालित होने वाली बसें नयी होनी चाहिये तथा निबंधन से सात वर्ष के अंदर बसों का प्रतिस्थापन करना होगा. इस सेवाअंतर्गत परिचालित होने वाली बसों के लिए निर्धारित बस डिपो से वाहनों के आने-जाने के लए रूट का निर्धारण किया जायेगा. जिस आरटीए के क्षेत्र में मार्ग की अधिकतम दूरी होगी, वहीं से संबंधित परमिट निर्गमन होगा. परिचालित होने वाली बसों का रंग सफेद होगा जिसके दोनों अोर नेवी ब्लू रंग से द्रुतगामी वातानुकूलित डीलक्स बस सेवा लिखा होगा. बस के चालक की ड्रेस सफेद तथा सहायक की ड्रेस डार्क ब्लू रंग की होगी. परमिटधारियों द्वारा टिकट की अॉनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की जायेगी. बस के सामने इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड से मार्ग का नाम अौर समय डिस्पले करना होगा.
अभी टाटा-रांची मार्ग में चल रही है एसी बसें. भुइयांडीह स्थित बस स्टैंड से वर्तमान में दस से बारह एसी बसें चलती हैं. यह एसी बस टाटा से रांची के बीच चल रही हैं. बसों का परिचालन पीपीपी मोड में हो रहा है. इसके अतिरिक्त एक-दो बसें लंबी दूरी पर भी चल रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें