बजरंगी को कुछ दिन पूर्व ही मिला था डीलरशिप
Advertisement
तराजू में मैग्नेट लगाकर कम अनाज दे रहे डीलर को कार्डधारियों ने दबोचा
बजरंगी को कुछ दिन पूर्व ही मिला था डीलरशिप गम्हरिया : तराजू में मैग्नेट लगाकर अनाज दे रहे डुमरा पंचायत के हुड़ांग (लाहाकोठी) के पीडीएस डीलर बजरंगी गुप्ता को कार्डधारियों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. इसकी शिकायत एमओ से की. जानकारी के अनुसार एमओ ने उक्त डीलर को तुरंत शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया. वहीं कार्डधारियों […]
गम्हरिया : तराजू में मैग्नेट लगाकर अनाज दे रहे डुमरा पंचायत के हुड़ांग (लाहाकोठी) के पीडीएस डीलर बजरंगी गुप्ता को कार्डधारियों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. इसकी शिकायत एमओ से की. जानकारी के अनुसार एमओ ने उक्त डीलर को तुरंत शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया. वहीं कार्डधारियों ने डीलर बदलने की मांग भी की है. घटना प्रमािणत होने पर बजरंगी का डीलरशिप भी जा सकता है.
जानकारी के अनुसार डीलर को मैग्नेट से ठगी करते पकड़ने पर लाभुकों ने दुकान के समक्ष हंगामा शुरू कर दिया. वहीं इसकी सूचना पाकर गम्हरिया प्रखंड प्रमुख अमृता टुडू व मुखिया पियो हांसदा मौके पर पहुंचीं. साथ ही दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई कराने का आश्वासन देते हुए लाभुकों को शांत कराया. लाभुकों ने बताया कि डीलर द्वारा तराजू पर मैग्नेट लगाकर कार्डधारियों को अनाज कम दिया जा रहा था. अचानक मैग्नेट के जमीन पर गिरने से मामले का भंडाफोड़ हुआ. इस मौके वार्ड सदस्य किरण करूवा, सुखु हांसदा, रामेश्वर केवर्त, लक्ष्मी दास, जितेन मांझी, पार्वती टुडु, संतोष मांझी, बिमल महतो, मोहन मांझी, घुगुण महतो आदि उपस्थित थे. इधर डीलर श्री गुप्ता का कहना है कि उक्त मामले को तूल देकर उन्हें फंसाने व बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.
डीलर से मांगा स्पष्टीकरण. हेराफेरी का मामला पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी शिकायत एमओ से करते हुए डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही उनके कार्ड को अन्य डीलर के पास करने की मांग की गयी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एमओ ने डीलर के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करते हुए डीलर से स्पष्टीकरण मांगा.
कुछ माह पूर्व मिली है डीलरशिप. पूर्व में बजरंगी गुप्ता किरासन तेल का हॉकर के रूप में काम कर रहा था. कुछ माह पूर्व ही श्री गुप्ता को विभाग द्वारा पीडीएस डीलरशिप दिया गया है.
प्रत्येक लाभुक के साथ प्रति टीना 420 ग्राम वजन में कर रहा था हेराफेरी
माहौल बिगड़ते देख पहुंची कांड्रा पुलिस. डीलर द्वारा प्रत्येक लाभुक के साथ प्रति टीना 420 ग्राम वजन का हेराफेरी की जाती थी. धांधली पकड़ने के बाद जब उक्त बटखरे का वजन किया गया, तब इसका खुलासा
हुआ. इससे हुए हंगामे को लेकर माहौल बिगड़ते देख पहुंची कांड्रा पुलिस और मुखिया पियो हांसदा
की सूझबूझ से मामले को शांत
किया गया. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से डीलर को हिरासत में ले लिया, जिसे शाम को छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement