जमशेदपुर : झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय में शनिवार को एक दिवसीय भर्ती कैंप आयोजित किया गया. इसमें कुल 2787 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती परीक्षा हुई. यह कैंप मेसर्स इनफिनिटी इंफ्राटेक के लिए आयोजित हुआ. चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार से 19 हजार रुपये के बीच पैकेज प्राप्त हुआ है. कैंप में करीब 1500 से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए, आइटीआइ, डिप्लोमा, बीटेक पास उम्मीदवार कैंप में पहुंचे.
सुबह से ही गोलमुरी स्थित रोजगार कार्यालय पर भारी भीड़ लग गयी. विभाग की ओर से उम्मीदवारों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद कुल 442 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. गोलमुरी रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण झा ने बताया कि बीटेक, डिप्लोमा और आइटीआइ पास 311 अभ्यर्थियों को नौकरी लगी.झारखंड राज्य कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित 131 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली है. कौशल प्रशिक्षण के लिए 227 उम्मीदवारों का पंजीकरण किया गया.