दशमत सोरेन
जमशेदपुर : ट्राइबल संस्कृति के प्रचार व प्रसार के लिए नरवा पहाड़ माइंस क्षेत्र के लोवाडीह गांव निवासी डोमन चंद्र टुडू ने संताली टीवी चैनल शुरू करने की पहल की है. कृषक परिवार में जन्मे डोमन के हौसले आसमान को छूने की है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बंगलोर के छात्र रह चुके डोमन ने प्रोजेक्ट के लिए एक टीम बनायी है.
चैनल शुरू करने के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. डोमन ने टाटा स्टील प्रबंधन से बिष्टुपुर में टेलीविजन ब्रॉडकॉस्टिंग प्लेस के लिए जगह मुहैया कराने की मांग की है. फिलहाल प्रबंधन से वार्ता जारी है.
कौन हैं डोमन चंद्र टुडू
डोमन चंद्र टुडू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी बंगलोर से बैचलर डिग्री प्राप्त कर चुके हैं. वर्तमान में बिष्टुपुर स्थित ओआइआइएफटी में फैशन डिजाइनिंग के एचओडी हैं. वे ट्राइबल म्यूजिकल इ-कॉमर्स डायनामिक पोर्टल-रुसिका डॉट कॉम के संस्थापक हैं. बंगलोर व कलकता के कई गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी में महत्वपूर्ण पद पर सेवा दे चुके हैं.
ट्राइबल फैशन को मिले पहचान
डोमन ट्राइबल फैशन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना चाहते हैं. वे आदिवासी कला- संस्कृति, कलाकार, खान-पान, पोशाक-पहनावा पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत हैं. इसके लिए 2013 में ट्राइबल म्यूजिकल इ-कॉमर्स डायनामिक पोर्टल-रुसिका डॉट कॉम वेबसाइट लांच कर चुके हैं.