Advertisement
सीतारामडेरा : मारपीट में घायल युवक की मौत
जमशेदपुर : मारपीट में घायल सीतारामडेरा छायानगर निवासी प्रमोद ठाकुर बुधवार को अचानक बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रमोद ठाकुर के भाई सुबोध ठाकुर ने सीतारामडेरा थाना में बाबू पुष्टि और उसके दो दोस्तों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना 15 […]
जमशेदपुर : मारपीट में घायल सीतारामडेरा छायानगर निवासी प्रमोद ठाकुर बुधवार को अचानक बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रमोद ठाकुर के भाई सुबोध ठाकुर ने सीतारामडेरा थाना में बाबू पुष्टि और उसके दो दोस्तों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना 15 जुलाई की है.
सुबोध ठाकुर ने बताया कि दोनों भाई बैलून लगाने का काम करते थे. 15 जुलाई को दोनों भाई बारीडीह में एक पार्टी में बैलून लगाने का काम करने जा रहे थे. उसी दौरान चंडीनगर में बाबू पुष्टि के कमेंट करने पर प्रमोद ठाकुर ने उसका विरोध किया. कुछ देर के बाद ही बाबू अपने दो-तीन साथियों के साथ आया और पीछे से प्रमोद के सिर पर हमला कर दिया.
इसके बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया था. बुधवार को दोनों भाई फिर से काम पर जा रहे थे. उसी दौरान उनकी टेंपो अचानक से बंद हो गयी. जिसे स्टार्ट करने के लिए प्रमोद टेंपो से नीचे उतरा और धक्का लगाने का प्रयास किया. इतने में वह बेहोश होकर गिर गया. सुबोध ने उठा कर बाराद्वारी से एमजीएम लेकर गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement