जमशेदपुर : दलमा वन्य अभ्यारण के पिंड्राबेड़ा में इन दिनों पानी की किल्लत हो गयी है. वन विभाग की ओर से की गयी 500 फीट बोरिंग फेल हो गया है. पिंड्राबेड़ा गेस्ट हाउस में पेयजल की समस्या होने से विभाग भी परेशान है.
इस भीषण गरमी में पहाड़ के शीतल हवा का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों ने वन विभाग के गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था, लेकिन पानी की किल्लत की सूचना मिलने के बाद कई लोग गेस्ट हाउस का बुकिंग कैंसल कर रहे हैं. विभाग की ओर से बुकिंग करने वालों को पेयजल की समस्या के बारे में सूचित किया जा रहा है, ताकि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर लें.
वन्य प्राणियों पर भी आफत. दलमा में स्थित बड़का बांध, मंझला बांध व निचला बांध में भी तेजी से पानी घट रहा है. जिससे वन्य प्राणियों के लिए पीने का पानी पर भी आफत है. इससे वन विभाग परेशान है.