14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सें अस्पताल की रीढ़ होती हैं : डॉ अखौरी

जमशेदपुर : अस्पताल में नर्सों की जिम्मेदारी काफी अहम है. वे अस्पताल की रीढ़ होती हैं. डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों से ज्यादा वे मरीजों के संपर्क में रहती हैं. उक्त बातें एमजीएम अस्पताल परिसर में स्थित नर्सिंग स्कूल में ‘नर्स डे’ पर आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एसी अखौरी ने कहीं. […]

जमशेदपुर : अस्पताल में नर्सों की जिम्मेदारी काफी अहम है. वे अस्पताल की रीढ़ होती हैं. डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों से ज्यादा वे मरीजों के संपर्क में रहती हैं.

उक्त बातें एमजीएम अस्पताल परिसर में स्थित नर्सिंग स्कूल में ‘नर्स डे’ पर आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एसी अखौरी ने कहीं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर मरीज को देखकर दवा लिख देते हैं, लेकिन नर्स मरीजों की लगतार देख भाल करती हैं. मरीज समय पर दवा ले रहा है या नहीं उसको कब किस चीज की जरूरत है. इसका ध्यान नर्सें रखती हैं.
ऐसे में नर्सों के काफी व्यवहार कुशल होने की जरूरत है. डॉ अखौरी ने कहा कि नर्सें हॉस्टल को दुरुस्त करवाने के लिए विभाग को लिखा जायेगा. मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों को भी यहां भेजा जायेगा, ताकि नर्सों को मेडिकल से संबंधित जानकारी दे सकें.
बेहतर करने वाली नर्सें सम्मानित होंगी : डॉ रंधीर
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ रंधीर ने कहा कि नर्सों की रिपोर्ट तैयार करें ताकि अच्छा काम करने वाली नर्सों की रिपोर्ट भेजी जा सके. ऐसी नर्सों को दिल्ली में सम्मानित किया जाता है. कार्यक्रम में नर्सों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस दौरान अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर नकुल चौधरी, नर्सिंग स्कूल की प्राचार्य, कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद थे.
खासमहल : सदर अस्पताल में भी नर्स डे मनाया गया
खासमहल सदर अस्पताल परिसर में भी नर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने किया. मौके पर सिविल सर्जन ने नर्सों के महत्व की जानकारी दी. डॉ वीणा सिंह सहित अन्य डॉक्टरों ने भी विचार रखे. नर्सों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस दौरान सदर अस्पताल के कई कर्मचारी, पदाधिकारी, डॉक्टर व नर्स मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें