Advertisement
गैंगवार को लेकर गुड्डू पांडेय के करीबी विशाल सिंह की हत्या, हत्यारों ने किया छलनी
जमशेदपुर : उलीडीह खड़िया बस्ती के महावीर कॉलोनी में जमीन व गैंगवार को लेकर गुरुवार की रात नौ बजे गुड्डू पांडेय के करीबी विशाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. दो बाइक पर सवार होकर आये सात-आठ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. विशाल को दो गोली छाती में, एक सिर में और […]
जमशेदपुर : उलीडीह खड़िया बस्ती के महावीर कॉलोनी में जमीन व गैंगवार को लेकर गुरुवार की रात नौ बजे गुड्डू पांडेय के करीबी विशाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. दो बाइक पर सवार होकर आये सात-आठ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. विशाल को दो गोली छाती में, एक सिर में और एक गले में मारी गयी. विशाल उलीडीह संजय पथ रोड नंबर तीन का रहने वाला था.
वहीं फायरिंग के बीच उसके साथी रोशन सिंह और विक्की गिरी वहां से जान बचाकर भागे और परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी. दूसरी ओर सूचना मिलने पर उलीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और विशाल को इलाज के लिए एमजीएम लेकर आयी. फिर परिवार के लोग उसे जिंदा समझते हुए टीएमएच लेकर गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस काे घटनास्थल से चार खोखा मिला है और दोस्तों द्वारा बताये गये अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
मामले की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी प्रभात कुमार, डीएसपी कैलाश करमाली, उलीडीह पुलिस, आजादनगर पुलिस और साकची थाना प्रभारी पहुंचे. इस दौरान विशाल को टीएमएच ले जाने पर क्यूआरटी को टीएमएच में तैनात किया गया था. घटना के बाद काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गये थे.
उत्तम महतो, रॉकी, अंकित शर्मा, बबलू ने मारी गोली. विक्की गिरी और रोशन सिंह ने पुलिस को बताया कि रात आठ बजे के लगभग तीनों पैदल कैलाशधाम महावीर कॉलोनी के आगे खेत में गये थे. वहां तीनों लोग बैठकर शराब पी रहे थे कि बाइक से उत्तम महतो, रॉकी, अंकित शर्मा, बबलू थापा, सोनू मेंटल, तोबो अपने साथियों के साथ आये और फायरिंग करने लगे, जिसके कारण तीनों लोग वहां से भागे. भागने के दौरान विशाल गिर गया. उसके गिरते ही युवकों ने उसे गोली मार दी.
अपराधियों के जाने के बाद उनलोगों ने पुलिस व परिवार के लोगों को सूचना दी. विक्की और रोशन ने बताया कि सभी हमलावर राजा शर्मा गैंग के हैं, लेकिन हाल फिलहाल में राजा शर्मा गैंग को गणेश सिंह लीड कर रहा था. गणेश सिंह और गुड्डू पांडेय के बीच कई बार फायरिंग की घटना हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement