Advertisement
क्रिकेट के विवाद में चार युवकों को पीटा, एक गंभीर
ओल्ड बाराद्वारी की घटना गंभीर रूप से घायल युवक का टीएमएच में चल रहा है इलाज जमशेदपुर : सीतारामडेरा के ओल्ड बाराद्वारी दुर्गापूजा मैदान में क्रिकेट खेलने गये युवकों पर सात-आठ बाइक पर सवार होकर आये 20 युवकों ने हमला कर दिया. घटना मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे की है. हमले में टाटा अपरेंटिस […]
ओल्ड बाराद्वारी की घटना
गंभीर रूप से घायल युवक का टीएमएच में चल रहा है इलाज
जमशेदपुर : सीतारामडेरा के ओल्ड बाराद्वारी दुर्गापूजा मैदान में क्रिकेट खेलने गये युवकों पर सात-आठ बाइक पर सवार होकर आये 20 युवकों ने हमला कर दिया. घटना मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे की है. हमले में टाटा अपरेंटिस करने वाले एग्रिको निवासी अश्विनी सिंह, काशीडीह लाइन सात का अमरदीप सिंह, बाराद्वारी का मिथिलेश पितू और रिफ्यूजी कॉलोनी का रौनक शर्मा घायल हो गया है. अश्विनी को सिर व मुंह में गंभीर चोट लगी है और उसे 40 टांके पड़े हैं. उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है, जहां उसकी स्थित गंभीर बनी हुई है.
वहीं अमरदीप का दायां हाथ टूट गया, मिथिलेश के बायें हाथ की तीन अंगुली में तथा रौनक को छाती व पेट में चोट लगी है. तीनों घायल का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. घटना की जानकारी सीतारामडेरा पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस हमलावर काशीडीह लाइन नंबर 11 निवासी विवेक, भुइयांडीह ग्वाला बस्ती निवासी अनीश तिवारी और देवनगर के बांके समेत अन्य युवकों की तलाश में जुट गयी हैै. इस संंबंध में पुलिस को मिथिलेश ने लिखित शिकायत दी है.
पहले मैदान का चक्कर काटा, फिर घेरकर की मारपीट
घायल मिथिलेश ने बताया कि वह अश्विनी, अमरदीप और रौनक शर्मा समेत अन्य दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. शाम में विवेक मैदान के पास आया.
मैदान के पास आने के बाद उसने गोविंद विद्यालय में प्लस टू के छात्र रौनक शर्मा को बुलाया और इसी दौरान दोनों के बीच मारपीट हो गयी. फिर बीच बचाव करने पर विवेक वहां से चला गया. साढ़े छह बजे के लगभग दोबारा विवेक अपने साथ आठ बाइक पर युवकों को लेकर आया और पहले मैदान का चक्कर काटा.
कुछ युवक मैच समाप्त होने पर घर चले गये थे. मिथलेश ने बताया कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ घर जाने की तैयारी में था. तभी विवेक ने अपने साथियों की मदद से क्रिकेट बैट व विकेट से हमला कर दिया. इस दौरान अश्विनी बीच-बचाव में आया, तो उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. शोरगुल होने के बाद विवेक और उसके साथी फरार हो गये. घायल सभी लोग स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल पहुंचे. जहां से अश्विनी को टीएमएच रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement