23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जन भर डायरिया मरीज मिले

पोटका : पोटका प्रखंड के कोवाली में दर्जन भर लोग डायरिया की चपेट में आ गये हैं. इनमें दो की हालत गंभीर है, जिनका हल्दीपोखर पीएचसी में इलाज चल रहा है. मंगलवार को गांव में चिकित्सा शिविर लगाया गया और घर-घर जाकर मरीजों का इलाज किया गया. स्वास्थ्य विभाग ने विषाक्त भोजन को डायरिया फैलने […]

पोटका : पोटका प्रखंड के कोवाली में दर्जन भर लोग डायरिया की चपेट में आ गये हैं. इनमें दो की हालत गंभीर है, जिनका हल्दीपोखर पीएचसी में इलाज चल रहा है. मंगलवार को गांव में चिकित्सा शिविर लगाया गया और घर-घर जाकर मरीजों का इलाज किया गया. स्वास्थ्य विभाग ने विषाक्त भोजन को डायरिया फैलने की वजह बताया है.
ग्रामीणों ने बताया कि कोवाली गांव में शुक्रवार को डायरिया का प्रकोप शुरू हुआ. इस दौरान एक-दो मरीज पाये गये तो मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. लोगों ने अपने स्तर से इलाज कराया, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गयी. Â बाकी पेज 15 पर
मुखिया सुचित्रा सरदार को इसकी जानकारी मिली तो मंगलवार को उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ मृत्युंजय धावोड़िया को सूचना दी और कोवाली में चिकित्सा कैंप लगाने का आग्रह किया. इसके पश्चात डॉ मृत्युंजय धावोड़िया टीम लेकर कोवाली गांव पहुंचे एवं शिविर लगाया.
गंभीर मरीज सीएचसी रेफर : यहां गंभीर रूप से पीड़ित गर्भवती महिला उर्मिला सरदार (24) एवं कोराली सरदार (55) को तत्काल पीएचसी हल्दीपोखर रेफर किया गया. घर-घर जांच एक दर्जन से अधिक मरीज पाये गये, जिसकी जांच कर दवाई दी गयी. मेडीकल टीम में डॉ अनुप मंडल, एएनएम पुनम, सुलेखा सीट, सनत बेरा आदि मौजूद थे.
स्थिति नियंत्रण में : विभाग
कोवाली में डायरिया की सूचना मिलने के बाद सीएचसी टीम पहुंची. शिविर लगा मरीजों की जांच की गयी. विषाक्त भोजन के कारण डायरिया फैला है, पर स्थिति नियंत्रण में है. कैंप जारी रहेगा.
उद्योग के नाम पर जमीन छीनना करें बंद
शौचालय निर्माण के 1.55 करोड़ का नहीं मिला हिसाब, पांच मुखिया को नोटिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें