Advertisement
शादी के बाद मांग रहे थे Rs 5 लाख, पति समेत 3 पर केस
चाईबासा : दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अमलाटोला निवासी जोया मुखर्जी ने पति समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसे लेकर जोया ने 19 फरवरी-18 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायत दर्ज करायी थी. इसके आधार पर 6 मई को सदर थाने में पति निलंजन […]
चाईबासा : दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अमलाटोला निवासी जोया मुखर्जी ने पति समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसे लेकर जोया ने 19 फरवरी-18 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायत दर्ज करायी थी.
इसके आधार पर 6 मई को सदर थाने में पति निलंजन बनर्जी, तपन बनर्जी व रीना बनर्जी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. ये तीनों पश्चिम बंगाल के लेक रोड पुरूलिया के रहनेवाले हैं.
दर्ज मामले में कहा गया है कि 27 नवंबर-14 को पुरुलिया निवासी निलंजन बनर्जी संग उसकी शादी हुई थी. शादी के समय 2 लाख के जेवरात समेत घरेलू सामान दिये गये थे. जबकि शादी के बाद हनीमुन के लिए भी 15 हजार की मांग पर उसके पिता ने 12 हजार रुपये दिये थे. कुछ दिनों बाद पति निलंजन जॉब करने भूटान चला गया और वह ससुराल में ही थी. इस दौरान पति और ससुरालवाले उससे मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव देने लगे. रुपये नहीं देने पर उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करने लगे. इसे लेकर 27 अगस्त-17 से पति निलंजन ने भी उससे बातचीत करना बंद कर दिया. इसके बाद वह मायके चली आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement