Advertisement
ससुर के दशकर्म में जा रहे दामाद पर हमला, जेवर और नकदी लूटी
जमशेदपुर : पारडीह काली मंदिर से आगे गोल्डेन लीफ रिसोर्ट के पीछे मिर्जाडीह निवासी आलोक दास पर चार-पांच युवकों ने फायरिंग की. गोली नहीं लगने पर तलवार से हमला कर उसे घायल कर दिया. जमीन पर गिरे आलोक की जेब से नकद 12 हजार रुपये, गले से सोने की चेन लेकर युवक फरार हो गये. […]
जमशेदपुर : पारडीह काली मंदिर से आगे गोल्डेन लीफ रिसोर्ट के पीछे मिर्जाडीह निवासी आलोक दास पर चार-पांच युवकों ने फायरिंग की. गोली नहीं लगने पर तलवार से हमला कर उसे घायल कर दिया. जमीन पर गिरे आलोक की जेब से नकद 12 हजार रुपये, गले से सोने की चेन लेकर युवक फरार हो गये.
घायल आलोक दास को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आलोक को सिर और बायें हाथ में चोट आयी है. घटना की सूचना बोड़ाम पुलिस को दी गयी है. घटना को शनिवार दोपहर एक बजे की है. हमलावर में एक छोटू सिंह का बेटा शामिल था.
आलोक दास ने बताया कि वह एनजीओ चलाते हैं. उनके ससुर का 27 अप्रैल को निधन हो गया था. शनिवार को उनका दशकर्म था. वह उसमें शामिल होने पैदल ससुराल जा रहा था. रिसाेर्ट के पीछे शराब के नशे में चार-पांच युवकों ने उन्हें घेर लिया. युवकों ने पहले फायरिंग की, लेकिन गोली उन्हें नहीं लगी. इसके बाद गाली-गलौज करते हुए एक युवक ने तलवार से हमला किया, वह जख्मी होकर गिर गया. लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement