Advertisement
दो दिन बाद बच्चे के शव का पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार
करंट से मौत के मामले में नहीं मिला मुआवजा, बिजली विभाग ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दिये पांच हजार जमशेदपुर : करनडीह जाहेरथान के समीप अर्थ तार में दौड़ रहे करंट से 10 वर्षीय मुकेश बारा की मौत के मामले में परसुडीह पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस के […]
करंट से मौत के मामले में नहीं मिला मुआवजा, बिजली विभाग ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दिये पांच हजार
जमशेदपुर : करनडीह जाहेरथान के समीप अर्थ तार में दौड़ रहे करंट से 10 वर्षीय मुकेश बारा की मौत के मामले में परसुडीह पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मृत बच्चे के परिजनों को दो दिन की मशक्कत के बाद बिजली विभाग की ओर से पांच हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए दिये गये.
इसके बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ और दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया. आदिवासी मध्य विद्यालय सीतारामडेरा के छात्र मुकेश बारा की मौत के बाद मुआवजा को लेकर दो दिन तक पोस्टमार्टम रुका रहा.
बिजली विभाग के पदाधिकारियों से परिजन, मुखिया, वार्ड सदस्य लगातार मुआवजा की मांग कर रहे थे. इधर थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि बच्चे के परिजन रायमुनी बारा के लिखित बयान (करंट लगने में किसी का दोष नहीं है) पर मामला दर्ज किया गया है. पांच दिन पूर्व तेज आंधी में अर्थ का तार टूट गया था.
शुक्रवार को बिजली विभाग ने आनन-फानन में अर्थ तार की मरम्मत करा दी है.बिजली विभाग ने ठगा, कड़ा विरोध होगा : झामुमो नेत्री बाली मार्डी ने कहा है कि बिजली विभाग ने मुआवजा देने के नाम पर ठगा है. इससे परिवार में आक्रोश है. पुलिस भी यूडी केस करके बिजली विभाग की गड़बड़ी छिपा रही है. मुआवजा नहीं मिलने पर बिजली विभाग अौर परसुडीह पुलिस के रवैया का विरोध होगा.
करंट लगने से मौत पर बिजली विभाग नियमानुसार मुआवजा देता है. इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू होती है.
मनमोहन कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement