Advertisement
अखिलेश के नाम पर मांगी थी पांच लाख रुपये रंगदारी
व्यापारी का नंबर पेटी ठेकेदार ने चीकू को कराया था उपलब्ध रंगदारी से खरीदा गया 47 हजार का फर्नीचर पुलिस ने किया जब्त फरार जमशेद और जाहिद उर्फ राजू की तलाश में छापेमारी जारी जमशेदपुर : आजादनगर के एयर कंडीशनर व्यापारी शेख जहांगीर का मोबाइल नंबर पेटी ठेकेदार जमशेद ने परसुडीह मकदमपुर, रोड नंबर दो […]
व्यापारी का नंबर पेटी ठेकेदार ने चीकू को कराया था उपलब्ध
रंगदारी से खरीदा गया 47 हजार का फर्नीचर पुलिस ने किया जब्त
फरार जमशेद और जाहिद उर्फ राजू की तलाश में छापेमारी जारी
जमशेदपुर : आजादनगर के एयर कंडीशनर व्यापारी शेख जहांगीर का मोबाइल नंबर पेटी ठेकेदार जमशेद ने परसुडीह मकदमपुर, रोड नंबर दो निवासी चीकू उर्फ मो अख्तर हुसैन को उपलब्ध कराया था.
इसके बाद चीकू ने अखिलेश सिंह के नाम पर व्यापारी से पांच लाख की रंगदारी मांगी. चीकू ने दो किस्त में नकद 90 हजार रुपये और 47 हजार रुपये का फर्नीचर लिया था. इस बीच व्यापारी की सूचना पर पुलिस ने चीकू को गिरफ्तार कर लिया है.
चीकू की निशानदेही पर उसके साथी जमशेद और जाहिद उर्फ राजू के घर से रंगदारी में वसूला गया पलंग, सोफा रिंट सेट, सेंटर टेबुल आदि पुलिस ने जब्त कर लिया है. जिस फोन से रंगदारी मांगी गयी थी उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस जमशेद और राजू की तलाश कर रही है. यह खुलासा सिटी एसपी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में किया. इस मौके पर डीएसपी कैलाश करमाली और आजादनगर थानेदार अंजनी कुमार तिवारी भी मौजूद थे.
आजादनगर थाना में व्यापारी सह पारडीह रोड आशियाना निवासी शेख जहांगीर उर्फ बबलू के बयान पर मो अख्तर हुसैन उर्फ चीकू समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस ने सल्लू उर्फ सलमान, मुख्तार समेत दो अन्य को पकड़ा था, लेकिन किसी की संलिप्तता नहीं पाये जाने पर सभी को छोड़ दिया गया.
70 हजार रुपये ठेला में रखवा दिये थे चीकू ने
सिटी एसपी ने बताया कि चीकू ने पहली बार व्यापारी को फोन कर कहा कि वह दुमका जेल से अखिलेश सिंह बोल रहा हूं पांच लाख रुपये रंगदारी देनी होगी.
व्यापारी के डर जाने के बाद चीकू ने 26 अप्रैल को नया कोर्ट मोड़ के पास के ठेला विक्रेता के पास 70 हजार रुपये रखने को कहा. चीकू और राजू ने बाइक से जाकर ठेला विक्रेता से लिफाफा लिया. चीकू वहां रोज चाय पीने जाता था इसलिए उसकी ठेले वाले से पहचान थी.
उसने ठेले वाले को कहा था कि उसके नाम से कोई आदमी लिफाफा देकर जायेगा, उसे रख लेना. 27 अप्रैल को दोबारा चीकू ने व्यापारी को फोन किया और पलंग, सोफा सेट, फ्रिज और नकद 20 हजार रुपये मांगे. 28 अप्रैल को व्यापारी ने चेपापुल स्थित हिंदुस्तान फर्नीचर से 47 हजार रुपये का फर्नीचर समेत 20 हजार रुपये बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी में भिजवाया.
30 अप्रैल की रात 30 हजार रुपये और फ्रिज की मांग की गयी. व्यापारी ने जब अपने स्तर पर पता किया तो पता चला कि रंगदारी मांगने वाला परसुडीह मकदमपुर का चीकू उर्फ अख्तार हुसैन है. इसके बाद जानकारी पुलिस को दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement