कोवाली में मॉल में चोरी
Advertisement
चोरी करने वालों के नाम आये सामने, पुलिस कर रही तलाश
कोवाली में मॉल में चोरी भोला की निशानदेही पर साथियों के घर छापेमारी जमशेदपुर : कोवाली के हेसड़ा वीके मॉल में हुई चोरी की घटना को मानगो के शाहिद बच्चा, कदमा के गोविंदा डे, गोलमुरी के मनीष शर्मा, मनीष श्रीवास्तव तथा गिरफ्तार भोला ने मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने परसुडीह के भोला को गिरफ्तार […]
भोला की निशानदेही पर साथियों के घर छापेमारी
जमशेदपुर : कोवाली के हेसड़ा वीके मॉल में हुई चोरी की घटना को मानगो के शाहिद बच्चा, कदमा के गोविंदा डे, गोलमुरी के मनीष शर्मा, मनीष श्रीवास्तव तथा गिरफ्तार भोला ने मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने परसुडीह के भोला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
भोला की निशानदेही पर उक्त सभी की तलाश जारी है. पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में बाहर भी गयी है. भोला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मनीष श्रीवास्तव चोरी का मास्टरमाइंड है. मनीष ने चोरी की घटना के पहले रेकी की और फिर घटना को अंजाम दिया. घटना में गोविंदा की सुमो और एक अन्य इंडिगो गाड़ी का इस्तेमाल किया गया. गिरोह में कुछ आरोपी पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं.
होटल में खाना खाकर निकले चोरी करने
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मॉल में चोरी करने से पहले रात में सभी युवकों ने एक होटल में खाना खाया. इसके बाद इंडिगो और लाल रंग की सूमो से सभी कोवाली पहुंचे. मॉल के आस-पास तीन-चार चक्कर लगाया और फिर सब्बल से मनीष ने ताला तोड़ा. इसके बाद सभी अंदर घुसे और चोरी कर वापस अपने-अपने घर चले गये. दूसरे दिन अखबार में तस्वीर छपने के बाद भोला डर की वजह से बाहर नहीं निकला और पकड़ा गया, जबकि अन्य साथी फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement