Advertisement
मेडिट्रिना अस्पताल में आॅर्थो व न्यूरोलॉजी की सुविधा जल्द
जमशेदपुर. आदित्यपुर स्थित मेडिट्रिना हॉस्पिटल में जल्द ही आॅर्थो व यूरोलॉजी की सुविधा उपलब्ध होगी. 2016 में शुरू इस अस्पताल में वर्तमान में हार्ट, किडनी, चेस्ट व जनरल मेडिसिन की सुविधा है. शनिवार को साकची स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में मेडिट्रिना अस्पताल के डॉक्टर सुजीत कुमार व अमिताभ चटर्जी ने संयुक्त रूप से […]
जमशेदपुर. आदित्यपुर स्थित मेडिट्रिना हॉस्पिटल में जल्द ही आॅर्थो व यूरोलॉजी की सुविधा उपलब्ध होगी. 2016 में शुरू इस अस्पताल में वर्तमान में हार्ट, किडनी, चेस्ट व जनरल मेडिसिन की सुविधा है.
शनिवार को साकची स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में मेडिट्रिना अस्पताल के डॉक्टर सुजीत कुमार व अमिताभ चटर्जी ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी. डॉ सुजीत ने बताया कि अस्पताल में किडनी के सबसे ज्यादा मरीज आते है. अस्पताल में मात्र 900 रुपये में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है. वर्तमान में दो से बढ़ाकर डायलिसिस मशीनों की संख्या 10 कर दी गयी है. अस्पताल में हर माह लगभग 750 मरीजों का डायलिसिस किया जाता है. किडनी का डायलिसिस जटिल काम है जिसे नेफ्रोलॉजिस्ट की देखरेख में किया जाता है.
अधिक पेन किलर खाने से खराब हो रही हैं किडनी : डॉ सुजीत के अनुसार पेन किलर दवा का अधिक इस्तेमाल करने वाले को किडनी की बीमारी की अधिक संभावना होती है. शूगर के मरीजों को समय-समय पर किडनी की जांच करानी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement