चौका : एनएच 33 पर उरमाल के पास सड़क हादसा
चांडिल : चौका थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 पर उरमाल स्थित माधुरी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे हुए सड़क हादसे में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे एक छात्र की मौत हो गयी. वहीं एक छात्रा व एक अभिभावक गंभीर रूप से घायल हो गये.
दोनों की गंभीर स्थिति में टीएमएच में इलाज चल रहा है. बाइक से मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे. तीनों ईचागढ़ के टीकर गांव के रहने वाले हैं. इनमें प्रेमचांद गोराई उर्फ छोटू की मौत हो गयी. वहीं छात्र पूजा गोराई व अभिभावक लोकेश घोष की हालत गंभीर बनी हुई है. इनोवा कार ने बाइक को करीब 30 फीट तक घसीटा था.