जमशेदपुर : जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, मध्य बागबेड़ा की मुखिया प्रतिमा मुंडा, उत्तरी बागबेड़ा की मुखिया गौरी टोप्पो, पूर्वी कीताडीह की मुखिया जे मार्डी, दक्षिण बागबेड़ा के मुखिया पी सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला.
इन लोगों ने बागबेड़ा अौर आसपास के क्षेत्रों में जल संकट की अोर उनका ध्यान आकृष्ट कराया. किशोर यादव ने बताया कि उपायुक्त ने तत्काल फोन कर तारापोर कंपनी का छह अौर जुस्को के दो टैंकर से मंगलवार से बागबेड़ा क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया.
