Advertisement
देवचंद माधव ज्वेलर्स के ठिकानों पर सर्वे
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित देवचंद माधव जी ज्वेलर्स के बिष्टुपुर आैर धतरकीडीह स्थित प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को सर्वे किया. इस दाैरान सवा कराेड़ से अधिक अघाेषित काराेबार आयकर अधिकारियाें ने पकड़ा. विभागीय अधिकारियाें के सामने प्रतिष्ठान के मालिक ने लगभग 40 लाख रुपये का टैक्स जुर्माना स्वरूप जमा कराना स्वीकार […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित देवचंद माधव जी ज्वेलर्स के बिष्टुपुर आैर धतरकीडीह स्थित प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को सर्वे किया.
इस दाैरान सवा कराेड़ से अधिक अघाेषित काराेबार आयकर अधिकारियाें ने पकड़ा. विभागीय अधिकारियाें के सामने प्रतिष्ठान के मालिक ने लगभग 40 लाख रुपये का टैक्स जुर्माना स्वरूप जमा कराना स्वीकार किया. आइटी अधिकारियाें ने बताया कि उक्त राशि देवचंद ज्वेलर्स काे मार्च माह में ही जमा करानी हाेगी. पूर्व में उक्त ज्वेलर्स महज पांच लाख के करीब ही टैक्स का भुगतान कर रहा था. देवचंद माधव जी ज्वेलर्स की पहली ज्वेलर्स दुकान धतकीडीह में खाेली गयी थी. हाल के दिनाें में एक आैर प्रतिष्ठान का उदघाटन किया गया था.
बिष्टुुपुर स्थित प्रतिष्ठान के काराेबार में अधिक गड़बड़ी नहीं दिखी, लेकिन धतकीडीह वाले प्रतिष्ठान में काराेबार के साथ-साथ आभूषण बंधक वाले काराेबार का भी खुलासा हुआ. विभागीय अधिकारियाें द्वारा आभूषण बंधक पर लिये जाने वाले ब्याज का भी अध्ययन किया गया, जिसके बाद लगभग सवा कराेड़ रुपये के अघाेषित काराेबार का खुलासा हुआ. आइटी अधिकारियाें के मुताबिक उक्त आय पर 30-35 प्रतिशत जुर्माना वसूला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement