19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस संचालन के खिलाफ कॉन्वेंट-कारमेल गये हाइकोर्ट

जमशेदपुर : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल अौर सोनारी स्थित कारमेल जूनियर कॉलेज ने उपायुक्त के आदेश को झारखंड हाइकोर्ट में चुनौती दी है. दोनों स्कूल प्रबंधन ने आरोप लगाया है कि प्रशासन बस संचालन को लेकर दबाव बना रहा है, जो गलत है. स्कूल प्रबंधन ने दलील दी है कि चूंकि दोनों माइनॉरिटी स्कूल हैं, […]

जमशेदपुर : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल अौर सोनारी स्थित कारमेल जूनियर कॉलेज ने उपायुक्त के आदेश को झारखंड हाइकोर्ट में चुनौती दी है. दोनों स्कूल प्रबंधन ने आरोप लगाया है कि प्रशासन बस संचालन को लेकर दबाव बना रहा है, जो गलत है.

स्कूल प्रबंधन ने दलील दी है कि चूंकि दोनों माइनॉरिटी स्कूल हैं, इस वजह से ऐसे आदेश उन पर लागू नहीं होते हैं. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से उन्हें पत्र मिला है, जिसमें बच्चों को घर से लाने व ले जाने के लिए बस सेवा अनिवार्य करने का आदेश है. स्कूल प्रबंधन ने डीसी, डीएसइ और डीटीअो को भी पार्टी बनाया है. इससे संबंधित जानकारी साइट पर भी अपलोड हो गयी है.
गौरतलब है कि 20 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय में एक अहम बैठक हुई थी. जिसमें डीसी, एसएसपी, एसडीएम, डीडीसी, डीएसइ, डीटीअो समेत कई अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था. बैठक में डीसी अमित कुमार ने यह आदेश दिया था कि बच्चों की सुरक्षा के लिए दूसरे शहरों की तरह जमशेदपुर के प्राइवेट स्कूलों में भी बस सेवा अनिवार्य की जाये. इसके लिए दो माह का समय दिया गया था. उन्होंने सीबीएसइ व आइसीएसइ के एफिलिएशन बाइलॉज का भी हवाला दिया था.
साथ ही इसकी एक कॉपी भी सभी स्कूलों के मालिक व प्रिंसिपलों को सौंपी गयी थी. उक्त बैठक के बाद शहर के अधिकांश प्राइवेट स्कूलों ने बस संचालन की दिशा में रुचि दिखायी, हालांकि जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने इसके लिए कुछ मोहलत देने की मांग की, जिसके बाद जिला प्रशासन ने स्कूलों को बेहतर तरीके से होमवर्क करने के लिए 15 दिनों की मोहलत दी लेकिन इसी बीच सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन अौर कारमेल जूनियर कॉलेज प्रबंधन ने जिला प्रशासन के खिलाफ हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
कई स्कूलों ने तय की रूट, अभिभावकों को भेजा किराये की सूची. शहर के अधिकांश प्राइवेट स्कूलों ने बस संचालन को लेकर होमवर्क पूरा कर लिया है. उन्होंने अभिभावकों को एक नोटिस भी दिया है, जिसमें क्या भाड़ा होगा, इसकी भी जानकारी दी गयी है. डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को बताया है
कि शून्य से 3 किमी तक की दूरी रहने पर प्रतिमाह 800 रुपये, 3 किमी से 6 किमी तक की दूरी रहने पर 1000 रुपये, 6 किमी से 10 किमी के बीच दूरी रहने पर 1250 रुपये जबकि 10 किमी से अधिक दूरी रहने पर प्रति छात्र 1500 रुपये देने होंगे. इसके साथ ही वेली व्यू स्कूल प्रबंधन ने भी रूट चार्ट तय कर लिया है. एक रूट स्कूल से टेल्को, नीलडीह, बारीडीह होते हुए विजय गार्डेन तक होगी जबकि दूसरा रूट छोटा गोविंदपुर की अोर होगा.
.इधर, काशीडीह हाइ स्कूल ने भी संभावित बस किराया तय कर लिया है. स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी अभिभावकों को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें बताया गया कि शून्य से तीन किमी तक की दूरी के लिए 850 रुपये, तीन से पांच किमी तक के लिए 1000 रुपये, पांच किमी से लेकर आठ किमी तक के लिए 1300 रुपये. आठ किमी से अधिक दूरी के बच्चे को प्रति महीना 1500 रुपये लगेंगे. रुट चार्ट भी तय कर लिया गया है. स्कूल प्रबंधन ने पांच बस चलाने का नर्णिय लिया है
िनयमों का उल्लंघन कर रहे स्कूल
सीबीएसइ व सीआइसीएसइ दोनों ही बोर्ड की मान्यता लेने से पूर्व बच्चों की सुरक्षा को लेकर यह तय किया गया है कि उन्हें अनिवार्य रूप से बस चलाना पड़ेगा. बस का रंग पीला होना चाहिए. बस सेवा अनिवार्य रूप से होने के बाद भी शहर के प्राइवेट स्कूल इस झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं, जिस वजह से कंडम व एलपीजी गैस से चलने वाली वैन के साथ ही अॉटो में जानवरों की तरह बच्चों को ढोये जा रहे हैं.
काशीडीह हाइ स्कूल ने भी
तय किया बस का किराया
इधर, काशीडीह हाइ स्कूल ने संभावित बस किराया तय कर लिया है. स्कूल प्रबंधन की अोर से सभी अभिभावकों को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें बताया गया कि शून्य से तीन किमी तक की दूरी के लिए 850 रुपये, तीन से पांच किमी तक के लिए 1000 रुपये, पांच किमी से लेकर आठ किमी तक के लिए 1300 रुपये. आठ किमी से अधिक दूरी के बच्चे को प्रति महीना 1500 रुपये लगेंगे. रुट चार्ट भी तय कर लिया गया है. स्कूल प्रबंधन ने पांच बस चलाने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें