17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची में बैंक मैनेजर से बैग छीन भाग रहे लुटेरों का टेंपो टीएमएच के पास पलटा, एक धराया, दो हुए फरार

साकची के एचडीएफसी बैंक में डिप्टी मैनेजर हैं सुष्मिता पात्रो, बैग जब्त बैंक से निकलकर मेट्रो बाजार के पास पति का कर रही थी इंतजार ऑटो में महिला बैग मिलने व िछनतई का वायरलेस ने खोली पोल जमशेदपुर : साकची बंगाल क्लब मेट्रो बाजार के सामने पति का इंतजार कर रही साकची एचडीएफसी बैंक की […]

साकची के एचडीएफसी बैंक में डिप्टी मैनेजर हैं सुष्मिता पात्रो, बैग जब्त

बैंक से निकलकर मेट्रो बाजार के पास पति का कर रही थी इंतजार
ऑटो में महिला बैग मिलने व िछनतई का वायरलेस ने खोली पोल
जमशेदपुर : साकची बंगाल क्लब मेट्रो बाजार के सामने पति का इंतजार कर रही साकची एचडीएफसी बैंक की डिप्टी मैनेजर सुष्मिता पात्रो से टेंपो सवार तीन युवकों ने शुक्रवार की शाम को बैग छीन लिया. घटना के बाद अपराधियों का टेंपो टीएमएच गेट के सामने धतकीडीह मोड़ के पास पलट गया. टेंपो पर सवार दो लड़के मौके से फरार हो गये. वहां पहुंची पुलिस घायल टेंपो चालक रवि सोनी से टेंपो में महिला बैग मिलने के बारे में पूछताछ कर रही थी तभी साकची से महिला से टेंपो पर सवार युवकों द्वारा बैग िछनतई की बात तभी वायरलेस हुई. जिसके बाद टेंपो चालक को पुलिस पकड़कर थाने ले गयी. गिरफ्तार युवक के पास से महिला से छीना गया बैग बरामद कर लिया गया है.
बैग में नकद रुपये, एटीएम, बैंक के लॉकर अौर बैंक की चाबी थी. छिनतई के दौरान गिरने से महिला घायल हो गयी है अौर उसके पैर में चोट लगी है. कदमा प्रोफेशनल फ्लैट की रहने वाली महिला सुष्मिता पात्रो ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग साढ़े सात-आठ बजे अॉफिस का काम खत्म करने के बाद वह मेट्रो बाजार के पास खड़े होकर पति के आने का इंतजार कर रही थी. इस बीच एक टेंपो उसके नजदीक आया अौर पीछे सीट पर काले रंग की जैकेट पहन कर बैठा युवक बैग झपट कर टेंपो से फरार हो गया. अचानक बैग खींचने के कारण वह गिर पड़ी अौर पैर में चोट लगी है. उनके शोर मचाने पर कुछ बाइक सवार टेंपो का पीछा करने लगे. उन्होंने साकची थाना में जाकर घटना की जानकारी दी. इस बीच पुलिस से सूचना मिली कि उनका बैग मिल गया है अौर बिष्टुपुर थाना में है, जाकर पहचान कर लें. पुलिस के अनुसार बैग झपट कर भागते समय टीएमएच गेट के सामने मोड़ के पास टेंपो (जेएच05बीके- 3693) पलट गया अौर तीन युवकों में से एक युवक कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार के रवि सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके पास से छीना गया बैग बरामद कर लिया गया है. बैग में सभी सामान सही सलामत पाया गया है. रवि सोनी ने पूछताछ में बताया कि छिनतई में उसके साथ गोलू अौर पुचकी थे, जो टेंपो पलटने के बाद फरार हो गये. महिला के बयान पर गिरफ्तार अौर फरार अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज गया. पुलिस दोनों फरार अपराधियों की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें