पिछले गुरुवार को आग लगने से बागे बस्ती के 60 घर जल गये थे, जिसमें बच्चा हो गया था घायल
जमशेदपुर. कदमा बागे बस्ती में आग लगने से घायल साढ़े तीन साल के मंगल लोहार (कोयो) की बुधवार को इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. वहीं उसकी नानी की हालत स्थिर बनी हुई है, जिसका इलाज टीएमएच के बर्न केयर यूनिट में चल रहा है. कदमा की बागे बस्ती में बीते सप्ताह गुरुवार को पति-पत्नी के झगड़े के दौरान पूरी बस्ती में आग लग गयी थी, जिसमें एक महिला की जलकर मौत हो गयी थी. वहीं ललिता लोहार और उसका नाती मंगल लोहार घायल हो गया था.
बेटा की हो गयी मौत, मां बीसीयू में, किसे दोषी ठहराये करमी. बागे बस्ती में एकमहिला द्वारा आत्मदाह किये जाने के बाद पूरी बस्ती में ही आग लग गयी थी. इसमें 60 घर जलकर राख में तब्दील हो गया था. इसका सबसे ज्यादा असर करमी लोहार पर पड़ा है. उसकी मां ललिता लोहार गंभीर रूप से घायल है, जबकि बेटे की मौत हो गयी. करमी का रो-रोकर बुरा हाल है.