Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिले के बाद अब सरायकेला-खरसावां जिले में दो ग्रुप में कुल 11 बालू घाटों की नीलामी होगी. इसके लिए जिला समाहरणालय सभागार (डीसी ऑफिस) में आगामी 18 सितंबर को सुबह 10 बजे से बोली लगायी जायेगी. पहले ग्रुप का सरकारी डाक का रेट 25 करोड़ व दूसरे ग्रुप का सरकारी रेट 20 करोड़ रुपये निर्धारित है. नीलामी में इसके ऊपर बोली लगाकर बालू घाटों को इच्छुक एजेंसी या ठेकेदार ले सकेंगे. इस संबंध में सरायकेला-खरसावां जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथपति ने बताया कि झारखंड सैंड माइनिंग रुल्स 2025 के तहत जिले में दो ग्रुपों में कुल 11 बालू घाटों की नीलामी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. दोनों ग्रुप में कैटेगरी दो के तहत बालू घाट आते हैं. 18 सितंबर को दोनों ग्रुपों के लिए चिह्नित कर 11 बालू घाटों सरकारी डाक के ऊपर बोली लगवायी जायेगी.पहला ग्रुप
चांडिल – 1.सोरो (जोरगोडीह), 2.बीरडीह, 3.बामुंडीह, गोविंदपुर, सापड़ा, 4.बेल्डीह, चांडिल कुल चार बालू घाट.दूसरा ग्रुप
सरायकेला – 1.सरजामडीह, 2.नुवाडीह, 3.चामरु, 4.जागुडीह, 5.बेल्डीह राजनगर, 6.लक्ष्मीपुर, 7.बेल्डीह, चांडिल कुल सात बालू घाट.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

