15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएन दीक्षित अध्यक्ष, डॉ अरुण तिवारी पांचवीं बार बने महासचिव

जमशेदपुर: छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन की 48वीं आमसभा रविवार को बिष्टुपुर निर्मल गेस्ट हाउस में हुई. इसमें सर्वप्रथम एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव हुआ. इस दौरान सर्वसम्मति से बीएन दीक्षित को अध्यक्ष और डॉ अरुण तिवारी को महासचिव चुना गया. डॉ अरुण तिवारी पांचवीं बार महासचिव बने हैं. महासचिव डॉक्टर अरुण तिवारी […]

जमशेदपुर: छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन की 48वीं आमसभा रविवार को बिष्टुपुर निर्मल गेस्ट हाउस में हुई. इसमें सर्वप्रथम एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव हुआ. इस दौरान सर्वसम्मति से बीएन दीक्षित को अध्यक्ष और डॉ अरुण तिवारी को महासचिव चुना गया. डॉ अरुण तिवारी पांचवीं बार महासचिव बने हैं. महासचिव डॉक्टर अरुण तिवारी ने सचिव प्रतिवेदन और कोषाध्यक्ष ने वित्तीय वर्ष 2016-17 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन विनीता साह ने किया.
परियोजना होगी पूरी : सांसद
मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने जमशेदपुर और आसपास की लंबित और अधूरी परियोजना को विस्तार से रेल मंत्री पीयूष गोयल और नितिन गडकारी के समक्ष रखकर निदान निकालने की बात कही. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 33 और एयरपोर्ट का काम जल्द पूरा होने की आशा जतायी. सांसद ने पैसेंजर एसोसिएशन की मांगों को उचित फोरम पर उठाने का आश्वासन भी दिया.
नयी कमेटी एक नजर में
अध्यक्ष बीएन दीक्षित, उपाध्यक्ष डॉ. यूके श्रीवास्तव, महामंत्री डाॅ अरुण तिवारी, संयुक्त महामंत्री विनिता साह, कोषाध्यक्ष सुरोजित चौधरी, जिला सचिव पूर्वी सिंहभूम एफसी अग्रवाल, जिला सचिव बोकारो शशि भूषण, जिला सचिव रांची एमके जैन, जिला सचिव पश्चिम सिंहभूम गौतम, कार्यकारिणी सदस्य प्रेम सागर, एसके देबुका, केसी निराला, आरएन राणासरिया, जी काउंटिया, कुमार आनंद, अदवितानंद तिवारी, पवन कुमार शर्मा, एसपी त्रिवेदी, एमके शेषाद्रि, पीके चटर्जी, एसके मिश्रा, सत्यनारायण जैन, आईडी त्रिवेदी, पीके सिन्हा, भरत भूषण शामिल हैं.
एसोसिएशन की मांगें
साउथ बिहार एक्सप्रेस में पैंट्री की व्यवस्था, टाटा-आसनसोल, टाटा-यशवंतपुर को प्रतिदिन करने, एंबुलेंस सेवा आरंभ करने, चांडिल से गालूडीह के बीच मानगो होते हुए एक बाइपास रेल लाइन और मानगो में रेल स्टेशन, टाटा-भागलपुर, टाटा-बक्सर, टाटा से पटना के बीच एक नयी जनशताब्दी ट्रेन शुरू करने, रांची-टाटा के बीच सुपर फास्ट नयी ट्रेन शुरू करने, मूरी एक्सप्रेस का जम्मूतवी से कटरा तक का विस्तार, हावड़ा-साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट ट्रेन का फेरा बढ़ाने, संतरागाछी-मैंगलोर विवेक साप्ताहिक एक्सप्रेस का सप्ताह में एक बार टाटा होकर परिचालन, शालीमार-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने, जुगसलाई डाकघर में रेलवे सिटी बुकिंग केंद्र खोलने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel