पुलिस इस मामले में आदित्यपुर के छिनतई गिरोह के सदस्य के बारे में छानबीन की. पुलिस रांची में छिनतई करने वाले गिरोह के बारे में भी पता लगा रही है. मालूम हो कि बेटी की शादी के लिए रुपये बैंक से निकालकर स्कूटी से जा रही महिला का रुपये का बैग बाइक सवार युवकों ने लूट लिया था. इस दौरान महिला गिरकर घायल भी हुई थी. इस संबंध में बिष्टुपुर थाना में अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
Advertisement
बाइक का नंबर नहीं लगा हाथ तकनीकी सेल कर रही है काम
जमशेदपुर: बिष्टुपुर यस कमल काम्प्लेक्स के पास स्कूटी सवार महिला मधुछंदा मुखर्जी से 3.50 लाख रुपये छिनतई के मामले में पुलिस अपराधियों के बाइक नंबर का पता नहीं लगा पायी है. पुलिस की दूसरी टीम तकनीकी बिंदु पर जांच में जुटी है. हालांकि 24 घंटे तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. रविवार […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर यस कमल काम्प्लेक्स के पास स्कूटी सवार महिला मधुछंदा मुखर्जी से 3.50 लाख रुपये छिनतई के मामले में पुलिस अपराधियों के बाइक नंबर का पता नहीं लगा पायी है. पुलिस की दूसरी टीम तकनीकी बिंदु पर जांच में जुटी है. हालांकि 24 घंटे तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. रविवार को पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर दोबारा मामले की छानबीन की.
अपराधियों ने बैंक से किया पीछा
पुलिस को जांच में पता चला है कि लुटेरों ने बैंक से ही महिला का बैंक से पीछा किया. पुलिस सोमवार को बैंक में दोबारा सीसीटीवी कैमरा खंगालेगी. पुलिस को पूर्व में बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में हुई लूटकांड़ की घटना में शामिल अपराधियों से भी पूछताछ करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement