17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले पंद्रह दिनों में पूरी हो जायेगी पदभार ग्रहण की प्रक्रिया, तीन कॉलेजों को मिलेंगे स्थायी प्राचार्य

जमशेदपुर. राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के निरीक्षण से वंचित कोल्हान विवि के तीन महाविद्यालयों को स्थायी प्राचार्य मिलेंगे. वहीं सिंहभूम कॉलेज चांडिल व बहरागोड़ा कॉलेज, बहरागोड़ा के प्राचार्य का तबादला किया जायेगा. विवि प्रशासन की ओर से अगले पंद्रह दिनों में नये प्राचार्यों के पदभार ग्रहण की प्रक्रिया पूरी करा ली जायेगी. रविवार को […]

जमशेदपुर. राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के निरीक्षण से वंचित कोल्हान विवि के तीन महाविद्यालयों को स्थायी प्राचार्य मिलेंगे. वहीं सिंहभूम कॉलेज चांडिल व बहरागोड़ा कॉलेज, बहरागोड़ा के प्राचार्य का तबादला किया जायेगा. विवि प्रशासन की ओर से अगले पंद्रह दिनों में नये प्राचार्यों के पदभार ग्रहण की प्रक्रिया पूरी करा ली जायेगी.

रविवार को बातचीत में कुलसचिव डॉ. एसएन सिंह ने दावा किया कि अगले सात दिनों के अंदर नव नियुक्त प्राचार्यों को कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके तहत अब तक नैक से वंचित जमशेदपुर के एबीएम कॉलेज, काशी साहू कॉलेज, सरायकेला तथा चाईबासा के जीसी जैन कॉलेज को नया प्राचार्य मिलेगा. विवि प्रशासन की अोर से पदभार ग्रहण करने के साथ इन प्राचार्यों को एक माह के अंदर नैक कराने का टास्क दिया जायेगा.

दूसरी तरफ लंबे समय से सिंहभूम कॉलेज चांडिल में सेवा दे रहे डॉ. जीपी रजवार तथा बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा के प्राचार्य डॉ. एसपी महलीक का स्थानांतरण तय माना जा रहा है. डॉ. जीपी रजवार के तबादले की मांग सीनेट की बैठक में उठी है. बहरागोड़ा कॉलेज, बहरागोड़ा के प्राचार्य ने दो माह पहले ही प्रभारी का पद छोड़ने के लिए विवि को अपना इस्तीफा भेज दिया था. इस बीच झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी परिणाम में डॉ. एसपी महलीक का चयन प्राचार्य के रूप में हो गया है. ऐसे में अब उन्हें बहरागोड़ा कॉलेज की बजाये कहीं अन्यत्र जिम्मेदारी दी जायेगी.

अगले एक हफ्ते में प्राचार्यों को कॉलेजों का अावंटन कर दिया जायेगा. विवि स्तर पर जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कुलपति महोदया अागे की कार्रवाई करेंगी.
डॉ. एसएन सिंह, कुलसचिव, केयू, चाईबासा
जेपीएससी ने की केयू के लिए पांच प्राचार्यों की अनुशंसा
कोल्हान विवि के अंतर्गत पांच प्राचार्यों की अनुशंसा की गयी है. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के हिन्दी विभाग की प्रोफेसर डॉ. मुदिता चंद्रा, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ. बीएन प्रसाद, बहरागोड़ा कॉलेज, बहरागोड़ा के प्रभारी प्राचार्य एसपी महलीक तथा नीलांबर-पीतांबर विवि के पूर्व कुलसचिव डॉ. अमर सिंह तथा एनआइटी के डॉ. अशोक कुमार अकेला का चयन हुआ है. इसके अलावा जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य केएन प्रधान के परिणाम की अनुशंसा को लंबित रखा गया. विवि की ओर से पहले चरण में करीब सात प्राचार्यों की कुर्सी बदली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें