जमशेदपुर. गैंगस्टर अखिलेश सिंह ने बेहतर इलाज के लिए हरियाणा कोर्ट में अरजी दी है. उसकी अरजी पर कोर्ट ने कोई निर्णय नहीं लिया है. पिछले दिनों कोर्ट की अनुमति के बाद गुरुग्राम की पुलिस ने अखिलेश सिंह का दिल्ली के अस्पताल में चेकअप इलाज कराने के बाद वापस जेल भेज दिया था. दोबारा अखिलेश की अधिवक्ता की तरफ से बेहतर इलाज के लिए अरजी दाखिल की गयी है.
एक पुलिस टीम साथियों की तलाश में बाहर. गैंगस्टर अखिलेश सिंह की गिरफ्तारी के बाद फरारी में उसका साथ देने वालों की तलाश में एक पुलिस टीम शहर से बाहर रुकी हुई है. एमजीएम थाना प्रभारी समेत कुछ पुलिसकर्मी अखिलेश के मुताबिक तैयार लिस्ट में साथियों का पता लगा रही है.
छठ के बाद टीम जायेगी दिल्ली व दूसरे राज्यों में. अखिलेश की बेनामी संपत्ति की जांच के लिए जिला पुलिस की टीम छठ पूजा के बाद दिल्ली समेत राजस्थान जायेगी. टीम संपत्ति को वहां की स्थानीय पुलिस को हैंडओवर कर जब्त करने के लिए इडी की मदद लेगी.
