जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिये निर्देश
Advertisement
12 सौ आवेदकों को उपलब्ध करायें मुद्रा लोन
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिये निर्देश जमशेदपुर : जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक में उपायुक्त अमित कुमार ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) को देखते हुए लोन के सभी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने बैंकों की […]
जमशेदपुर : जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक में उपायुक्त अमित कुमार ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) को देखते हुए लोन के सभी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने बैंकों की प्रति शाखा को मुद्रा लोन के चार आवेदन स्वीकृत करने का निर्देश दिया. जिले में विभिन्न बैंकों की 300 शाखायें हैं, जिसके अनुसार 12 सौ आवेदन स्वीकृत करने को कहा है.
बैंक के प्रति शाखा को स्टैंड अप इंडिया के एक-एक आवेदन स्वीकृत करने, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ( पीएमइजीपी) के शत-प्रतिशत(लक्ष्य 187) आवेदन स्वीकृत करने, स्वयं सहायता समूह के सभी आवेदन स्वीकृत करने का निर्देश दिया. राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में रांची में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर तैयारियों की डीसी ने समीक्षा की. साथ ही स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में परिसंपत्ति वितरण के लिए लोन के सभी आवेदन स्वीकृत करने का निर्देश दिया.
ग्रामीण बस सेवा के लिए ज्यादा लोग सामने आये इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में आरबीआइ के एजीएम राजेश तिवारी, नाबार्ड के डीडीएम सिद्धार्थ शंकर, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन, एलडीएम फॉल्गुनी राय आदि मौजूद थे.
1 से 15 नवंबर तक मनेगा स्थापना दिवस पखवारा. उपायुक्त अमित कुमार ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को पत्र लिख कर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिले में 1 से 15 नवंबर तक स्थापना दिवस पखवारा मनाने का निर्देश दिया है. स्थापना दिवस पखवारा के दौरान कार्यक्रमों का शुभारंभ, योजनाअों का उदघाटन एवं शिलान्यास व परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा.
कृषि, विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, बैंक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व स्वच्छ भारत मिशन, पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य, शिक्षा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण से संबंधित योजनाअों का स्टॉल लगाया जायेगा. भवन प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, जिला परिषद, पेयजल एवं स्वच्छता की योजनाअों का अॉन लाइन उदघाटन व शिलान्यास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement