डीसी ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद ने कहा कि दवाओं में हमेशा रिसर्च होते रहता है. दवा के साथ ही टीबी मरीजों के खानपान पर भी ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कई मरीज बीच में ही दवा छोड़ देते है. जिससे उनकी मौत तक हो जाती है. कार्यक्रम में एमजीएम अधीक्षक बी भूषण, डॉ निर्मल कुमार, डॉ हीरा लाल मुर्मू ने भी अपने विचार रखें. इस दौरान डॉ एके लाल, डॉ साहिर पाल, डॉ बी उषा, डॉ मृत्युंजय सिंह, डीपीएम निर्मल कुमार सहित कई मौजूद थे.
Advertisement
2025 से पहले जिला से टीबी बीमारी को खत्म करने का संकल्प, टीबी साइलेंट बीमारी : डीसी
जमशेदपुर: साकची स्थित टीबी हॉस्पिटल में बुधवार को डीसी अमित कुमार ने टीबी की नयी दवा डेली डॉटस रेजिमेन मरीजों को देकर उसकी शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टीबी एक साइलेंट बीमारी और बड़ी चुनौती है. आज एक लाख में 317 लोग टीबी से पीड़ित है. एक लाख में 36 लोगों की […]
जमशेदपुर: साकची स्थित टीबी हॉस्पिटल में बुधवार को डीसी अमित कुमार ने टीबी की नयी दवा डेली डॉटस रेजिमेन मरीजों को देकर उसकी शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टीबी एक साइलेंट बीमारी और बड़ी चुनौती है. आज एक लाख में 317 लोग टीबी से पीड़ित है. एक लाख में 36 लोगों की मौत टीबी से हो रही है. सबसे पहले हमें टीबी के मरीजों के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं है. यही कारण है कि विभाग के पास इसका सही आंकड़ा नहीं है. इसके लिए योजना से काम करने की जरूरत है ताकि 2025 के लक्ष्य से पहले टीबी बीमारी को खत्म कर सकें.
प्रतिदिन खानी होगी दवा
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एके लाल ने बताया कि पहले मरीजों को हर दूसरे दिन दवा खानी पड़ती थी. अब नयी दवा डेली डॉटस रेजिमेन प्रतिदिन खिलायी जायेगी. नयी दवा पानी में घुल जाती है इससे बच्चे भी दवा काे आसानी से खा सकते है. इसके पूर्व सात टेबलेट खाना होता है लेकिन इस दवा को सात टेबलेट के मिश्रण से एक टेबलेट बनाया गया है. जिसको मरीजों के वजन के अनुसार दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement