बताया गया माझी पारगाना महाल काेई संगठन नहीं है, यह संथाल समाज की व्यवस्था है. हम प्राकृतिक पूजक प्राणी हैं. सभी क्रिया क्लाप समाज के परंपारिक माझी माेड़े हाेड़ द्वारा निष्पादित किये जाते हैं. माझी बाबा माेड़े हाेड़ के पास कार्यपालिका, विधायिका आैर न्यायपालिका तीनाें की शक्ति है.
Advertisement
करनडीह में सेमिनार: भारोत जाकात माझी पारगाना महाल ने भरी हुंकार, स्वशासन व्यवस्था काे करेंगे सुदृढ़
जमशेदपुर: करनडीह स्थित दिसाेम जाहेर में भाराेत जाकात माझी पारगाना माहाल का दाे दिवसीय सेमिनार दिसाेम पारगना बाबा मान नित्यानंद हेंब्रम की अध्यक्षता में आरंभ हुआ. सेमिनार में माझी पारगना परंपारिक स्वशासन व्यवस्था काे सुदृढ़ करते हुए ग्राम सभा (आबाेवा: आतु रे आबाेवा: राज) काे सशक्त करने का संकल्प लिया गया. बताया गया माझी पारगाना […]
जमशेदपुर: करनडीह स्थित दिसाेम जाहेर में भाराेत जाकात माझी पारगाना माहाल का दाे दिवसीय सेमिनार दिसाेम पारगना बाबा मान नित्यानंद हेंब्रम की अध्यक्षता में आरंभ हुआ. सेमिनार में माझी पारगना परंपारिक स्वशासन व्यवस्था काे सुदृढ़ करते हुए ग्राम सभा (आबाेवा: आतु रे आबाेवा: राज) काे सशक्त करने का संकल्प लिया गया.
माहाल रुढ़ीवादी व्यवस्था से संचालित हाता है. संविधान के 5वीं व 6वें शिड्यूल एरिया में आदिवासियाें के लिए विशेष कानून की व्यवस्था है. वर्तमान सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट काे वापस कर बड़ी चालाकी से भूमि अधिग्रहण बिल 2013 के संशाेधन करने का कुत्साहित प्रयास कर रही है. इन दाेनाें नीति व कानून काे सरकार अविलंब वापस ले आैर रद्द करें, अन्यथा जाकात माझी पारगाना माहाल आंदाेलन करेगी आैर काेर्ट का दरवाजा खटखटायेगी. समाराेह का समापन रविवार काे साेनारी स्थित टीसीसी में सुबह साढ़े नाै बजे से हाेगा. सेमिनार में भाराेत दिसाेम जाेगाे पारगाना बैजू मुर्मू, दिसाेम गाेडेत रामचंद्र मुर्मू, तहसिलदार हांसदा, झारखंड पाेनाेत जाेगाे पारगाना दसमत हांसदा, बंगाल पाेनाेत जाेगाे पारगाना राबाेन दास हेंब्रम, किंझीर दिशाेम देश पारगाना आेड़िशा साेमरा साेरेन, बारहा दिसाेम ताेराेप पारगाना श्रीकांत हांसदा समेत माझी बाबा व माजी हाेपाेन उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement