बिजली बिल की गड़बड़ी पर रोज हो रहा हंगामा, नाराज इइ ने लिखा एसइ को पत्र
Advertisement
एजेंिसयों का करार रद्द करें, िदलाएं सुरक्षा
बिजली बिल की गड़बड़ी पर रोज हो रहा हंगामा, नाराज इइ ने लिखा एसइ को पत्र जमशेदपुर : बिलिंग में गड़बड़ी को लेकर करनडीह स्थित बिजली कार्यालय में उपभोक्ताओं ने दो दिन लगातार जमकर हंगामा मचाया. उपभोक्ताओं का आरोप था कि एजेंसी पहले तो बिलिंग में गड़बड़ी करती है उसके बाद बिल सुधार के बावजूद […]
जमशेदपुर : बिलिंग में गड़बड़ी को लेकर करनडीह स्थित बिजली कार्यालय में उपभोक्ताओं ने दो दिन लगातार जमकर हंगामा मचाया. उपभोक्ताओं का आरोप था कि एजेंसी पहले तो बिलिंग में गड़बड़ी करती है उसके बाद बिल सुधार के बावजूद राशि का समायोजन नहीं हो पाता है. आक्रोशित लोगों ने गुरुवार व शुक्रवार को एसडीओ से बकझक हो गयी, स्थिति मारपीट तक पहुंच गयी. इसके बाद जमशेदपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बिलिंग से जुड़ी दोनों एजेंसियों मेसर्स क्योस कॉर्प एवं एसआरआइटी का विभाग से करार रद्द करने की मांग अधीक्षण अभियंता से की है. दोनों एजेंसियों के कार्य पर सवाल उठाते हुए कार्यपालक अभियंता ने कहा है बार-बार गड़बड़ियों के कारण कार्यालय में बैठकर काम करना मुश्किल हो गया है.
कर्मचारी असुरक्षा के माहौल में काम कर रहे है, उन्हें भय सताता रहता है कि बिल की गड़बड़ी को लेकर आक्रोशित उपभोक्ताओं का कहीं वह निशाना न बन जाये. कार्यपालक अभियंता ने स्पष्ट कहा है कि दोनों एजेंसियां बिल कार्य में पूरी तरह असफल हो चुकी है. गलत बिल निर्गत करने एवं राशि का समायोजन नहीं होने के कारण उपभोक्ता कार्यालय में आकर भड़ास निकालते है. 27 व 28 जुलाई को उपभोक्ताओं ने सहायक विद्युत अभियंता व कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया, स्थिति हाथापायी तक पहुंच गयी. कार्यपालक अभियंता ने दोनों एजेंसियों का एकरारनामा निरस्त कर सुरक्षा के लिए कार्यालय में 10 होमगार्ड जवान तैनात करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement