19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील: छह विभागों के एक दर्जन सेक्शन का मैनपावर तय, आउटसोर्स होगा वाटर शेड डिवीजन

जमशेदपुर: टाटा स्टील के करीब छह विभागों के करीब एक दर्जन सेक्शन का मैनपावर गुरुवार को तय कर दिया गया. रात करीब दस बजे तक चली लगातार वार्ता के बाद वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु की देखरेख […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के करीब छह विभागों के करीब एक दर्जन सेक्शन का मैनपावर गुरुवार को तय कर दिया गया. रात करीब दस बजे तक चली लगातार वार्ता के बाद वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु की देखरेख में इस समझौता पर हस्ताक्षर कर दिया गया. समझौता को एक जुलाई 2017 से लागू किया गया है और एक जुलाई से ही रिऑर्गेनाइजेशन बेनीफिट दिया जायेगा.
एलडी वन का वाटर शेड सेक्शन नाल्को के हवाले होगा
टाटा स्टील के एलडी वन के वाटर शेड सेक्शन का भी मैनपावर को लेकर मीटिंग हुई. मैनेजमेंट की ओर से साफ तौर पर कह दिया गया कि 2019 में इस सेक्शन को कंपनी आउटसोर्स कर देगी. नाल्को कंपनी को इसका काम कर दिया जायेगा.

दरअसल, यह विभाग पानी से सॉफ्ट वाटर व गैस रिकवरी का काम करती है. इसको नाल्को को दे देने के बाद वहां 2019 में कुल 15 कर्मचारियों की जरूरत होगी, जिसमें 3 फोरमैन, 4 टेक्निशियन और 8 गैस रिकवरी के लिए जरूरत होगी. वर्तमान में इस विभाग में 27 कर्मचारी कार्यरत है. 2019 तक अधिकांश कर्मचारी कम हो जायेंगे और सिर्फ सात कर्मचारी ही बच जायेंगे. तब आठ कर्मचारी की अतिरिक्त जरूरत होगी. ब्लोअर पंप हाउस में ज्यादा मैनपावर तय : पावर सिस्टम के ब्लोअर पंप हाउस (बीपीएच) सेक्शन में ज्यादा मैनपावर तय किया गया है. इसके तहत मैकेनिकल सेक्शन में 24 और ऑपरेशन में 92 मैनपावर तय किया गया है. वर्तमान में कर्मचारियों की संख्या कम है, जिसको बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें