जमशेदपुर. जमशेदपुर, रांची, हजारीबाग, दुमका, धनबाद, पलामू में जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) इसी वित्तीय वर्ष में शुरू होगा. इसमें से जमशेदपुर समेत कुछ डीडीआरसी केंद्र सरकार द्वारा अनुदान बंद करने के कारण बंद हो गये थे, लेकिन राज्य सरकार ने इसके संचालन की सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है अौर 35-35 लाख रुपये प्रति […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर, रांची, हजारीबाग, दुमका, धनबाद, पलामू में जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) इसी वित्तीय वर्ष में शुरू होगा. इसमें से जमशेदपुर समेत कुछ डीडीआरसी केंद्र सरकार द्वारा अनुदान बंद करने के कारण बंद हो गये थे, लेकिन राज्य सरकार ने इसके संचालन की सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है अौर 35-35 लाख रुपये प्रति के बजट का प्रावधान किया है.
यह बातें जमशेदपुर दौरे पर आये राज्य नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा ने प्रभात खबर से बातचीत में कही. नि:शक्तता आयुक्त ने सोनारी बाल विहार स्थित डीडीआरसी का जायजा लिया. इसके बाद वे कदमा राम नगर स्थित दिव्य ज्योति नेत्रहीन स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल हुए अौर सर्किट हाउस एरिया स्थित ला ग्रेवीटी भी गये.
साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मी भारती के साथ बैठक कर दिव्यांगों के लिए चलायी जा रही योजनाअों की समीक्षा की. प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि जमशेदपुर स्थित डीडीआरसी इसी वित्तीय वर्ष में शुरू हो जायेगा, जिसके नियंत्री पदाधिकारी जिले के उपायुक्त होंगे अौर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इसकी डीडीअो होंगी.