जमशेदपुर : आरोग्य भारती की एक बैठक रविवार को साकची स्थित सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई. इसमें संगठन की महानगर कमेटी का गठन किया गया. इसमें डॉ पी पटेल को संयोजक बनाया गया. इनके अलावा दो सह संयोजक व सदस्यों के नामों की भी घोषणा की गयी. इससे पूर्व संगठन के प्रांतीय सचिव डॉ डीएम तिवारी ने कहा कि आरोग्य भारती का उद्देश्य लोगों को स्वदेशी चिकित्सा के प्रति जागरूक करना है. रोगग्रस्त न हों इसके लिए तुलसी, गिलॉय,
नीम, एलोविरा, चिरैता, अश्वगंधा सरीखे औषधीय पौधों व इससे बनी ओषधियों का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने योग, प्राणायम को दिनचर्या में शामिल करने पर बल दिया. डॉ अनिल राय ने बताया कि मोटोपा, अर्थराइटिस, मधुमेह, हाइपर टेंशन, हृदय की समस्याओं में नेचुरोथैरेपी का लाभ लिया जा सकता है. इसका खर्च बहुत ही कम है. बैठक में संगठन से सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.