जमशेदपुर : आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से जिले में 300 कुपोषित बच्चों को एमटीसी भेजने के लिए चिह्नित किया गया है. जिले के सभी चार एमटीसी (बहरागोड़ा व घाटशिला 15-15 बेड तथा जमशेदपुर व पोटका 10-10 बेड) के 50 बेड अभी फूल हैं अौर अतिरिक्त बेड लगा कर कुपोषित बच्चों को रखा जा रहा है.
अतिरिक्त चिह्नित तीन सौ बच्चों को बेड खाली होने पर भेजा जायेगा. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की. इस क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मी भारती को स्वास्थ्य विभाग से मिल कर टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, गभर्वती महिलाअों की स्वास्थ्य जांच (वीएचएमडी) के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया.

