31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

300 कुपोषित बच्चे चिह्नित एमटीसी में जगह नहीं

जमशेदपुर : आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से जिले में 300 कुपोषित बच्चों को एमटीसी भेजने के लिए चिह्नित किया गया है. जिले के सभी चार एमटीसी (बहरागोड़ा व घाटशिला 15-15 बेड तथा जमशेदपुर व पोटका 10-10 बेड) के 50 बेड अभी फूल हैं अौर अतिरिक्त बेड लगा कर कुपोषित बच्चों को रखा जा रहा है. […]

जमशेदपुर : आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से जिले में 300 कुपोषित बच्चों को एमटीसी भेजने के लिए चिह्नित किया गया है. जिले के सभी चार एमटीसी (बहरागोड़ा व घाटशिला 15-15 बेड तथा जमशेदपुर व पोटका 10-10 बेड) के 50 बेड अभी फूल हैं अौर अतिरिक्त बेड लगा कर कुपोषित बच्चों को रखा जा रहा है.

अतिरिक्त चिह्नित तीन सौ बच्चों को बेड खाली होने पर भेजा जायेगा. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की. इस क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मी भारती को स्वास्थ्य विभाग से मिल कर टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, गभर्वती महिलाअों की स्वास्थ्य जांच (वीएचएमडी) के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया.

मुख्य सचिव वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की
कांठा सिंह अनाथालय एवं अोल्ड एज होम को आवंटन पर चर्चा
डीसी की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक में कांठा सिंह अनाथालय अौर ब्रह्मकुमारीज द्वारा बाराद्वारी में संचालित अोल्ड एज होम (आशीर्वाद भवन) को वित्तीय वर्ष 2017-18 में संचालन हेतु राशि आवंटित करने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया. कांठा सिंह के अनाथालय के लिए 22.49 लाख तथा अोल्ड एज होम के लिए 15.20 लाख आवंटन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव जिला समाज कल्याण विभाग को दिया गया है. इस प्रस्ताव पर कमेटी ने विचार-विमर्श किया अौर काम का मूल्यांकन के बाद राशि आवंटित करने का प्रस्ताव विभाग को भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें