डीसी, एसएसपी की रिपोर्ट के बाद जेल आइजी करेंगे कार्रवाई
Advertisement
जेल अधीक्षक और जेलर को शो-कॉज
डीसी, एसएसपी की रिपोर्ट के बाद जेल आइजी करेंगे कार्रवाई जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में रविवार को छापेमारी के दौरान 33 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद होने के मामले में जेल आइजी जटाशंकर चौधरी ने जेल अधीक्षक और जेलर से स्पष्टीकरण मांगा है. जेल आइजी ने कहा कि डीसी, एसएसपी की रिपोर्ट आने के […]
जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में रविवार को छापेमारी के दौरान 33 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद होने के मामले में जेल आइजी जटाशंकर चौधरी ने जेल अधीक्षक और जेलर से स्पष्टीकरण मांगा है. जेल आइजी ने कहा कि डीसी, एसएसपी की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. जेल आइजी ने पूछा है कि छापामारी से पहले आपके स्तर से जेल के भीतर किस तरह की कार्रवाई की गयी थी. जेल में बंद अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन आदि के इस्तेमाल की कोई रिपोर्ट या जानकारी पहले क्यों नहीं मिली.
जेलों में बंद अपराधियों के बाहर के अपराधियों से संपर्क करने को लेकर सरकार सख्त है. मुख्य सचिव के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले दिनों हजारीबाग जेल में पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव के सेल से मोबाइल बरामद होने पर वहां तैनात सैप के छह जवानों को बरखास्त कर दिया गया था और जेल के तीन सिपाही को निलंबित कर दिया गया था.
साथ ही योगेंद्र साव को हजारीबाग जेल से दुमका जेल स्थानांतरित कर दिया गया था. जेल प्रशासन ने भेजी प्रारंभिक रिपोर्ट. जेल प्रशासन ने सोमवार को जेल आइजी को रविवार को हुई छापामारी की प्रारंभिक रिपोर्ट भेज दी. रिपोर्ट में जेल में मोबाइल फोन बरामदी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी है. अधीक्षक ने मांगा 16 जेलकर्मियों से 24 घंटे में जवाब. जेल अधीक्षक सह एडीएम सुबोध कुमार ने जेल में तैनात 16 जेल कर्मियों से 24 घंटे के अंदर जेल से 12 स्मार्टफोन समेत 33 मोबाइल फोन व अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त होने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा है.
सभी से जेल में मोबाइल समेत प्रतिबंधित सामान मिलने पर अपराधियों से मिलीभगत एवं कार्य में लापरवाही के आरोप में क्यों न उन्हें निलंबित किया जाये यह पूछा गया है. इसमें 10 जैप जवान, चार वार्ड प्रभारी, एक बड़ा जमादार और एक दफा जमादार शामिल हैं.डीसी से जेल आइजी से ली जानकारी. जेल आइजी जटाशंकर चौधरी ने जिले के डीसी अमित कुमार से मोबाइल पर बातचीत की. जेल आइजी ने डीसी से मंगलवार को पूरी रिपोर्ट देने को कहा है. आइजी ने दिया सख्ती का आदेश. जेल आइजी ने वीडियो काफ्रेंसिंग कर राज्य के सभी जेल अधीक्षक को जेल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने को कहा है. जेल आइजी ने राज्य के सभी जेल अधीक्षक को अपने- अपने जेलों में सघन तलाशी चलाने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement