Jamshedpur news.
घाघीडीह जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे 10 बंदियों को बुधवार को घाघीडीह जेल से रिहा कर दिया गया. जानकारी देते हुए घाघीडीह जेल के अधीक्षक अजय प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की 35वीं बैठक में राज्य के 51 बंदियों को रिहा करने का फैसला लिया गया था. इसमें 10 बंदी घाघीडीह जेल के हैं. रिहा होने वाले बंदियों में आठ बंदी घाघीडीह जेल में सजा काट रहे थे. वहीं अन्य बंदी साकची जेल में बंद थे. उनके स्वास्थ्य और काफी बेहतर और अच्छा आचरण को देखने के बाद यह निर्णय लिया गया है. बुधवार को सभी बंदियों को जेल से विदा किया गया. साथ ही एक नये जीवन का प्रारंभ सकारात्मक ऊर्जा के साथ शुरु करने को कहा गया. जेल प्रबंधन ने सभी को माला पहना कर विदा किया. उन्होंने बताया कि रिहा होने वाले सभी बंदी सजायाफ्ता थे. रिहा होने वालों में संग्राम सिंकू, कोंका बेरा, तोगो सामड, सनातन सुंडी, सुनील हांसदा, मिथुन, सुनील बारी, बिनोद सिंकू, जुबल नायक और साहेब जामुदा शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

