हजारीबाग. मारवाड़ी अग्रवाल समाज की ओर से 22 सितंबर को आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. रविवार को प्रातः छह बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ की शुरुआत अग्रसेन भवन परिसर से हुई, जो शहर के विभिन्न मार्गों व प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरते हुए पुनः अग्रसेन भवन में संपन्न हुई. इस दौरान शहरवासियों ने धावकों का हौसला बढ़ाया. इस दौड़ में युवा, महिला और वरिष्ठजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. महिलाओं और युवाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया. अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत 15 सितंबर को अग्रसेन भवन सभागार में रक्तदान शिविर लगेगा. वहीं बच्चों व युवाओं के लिए प्रतियोगिताएं भी होंगी. महोत्सव का उदघाटन 18 सितंबर को गणेश वंदना के साथ होगा. इस अवसर पर सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. समाज के मंत्री विनोद झुनझुनवाला ने कहा कि अग्रसेन जयंती महोत्सव समाज के लिए आस्था और एकता का प्रतीक है. वहीं मीडिया प्रभारी अभिषेक चौधरी (गोदल) ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य अग्रसेन महाराज के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाकर सामाजिक एकता को सुदृढ़ बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

