कटकमसांडी. होरिया गांव निवासी रामू मेहता (28 वर्ष, पिता परमेश्वर मेहता) की करंट लगने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह अपने खेत की ओर जा रहा था. इसी क्रम में जमीन पर टूटकर गिरे बिजली तार की चपेट में आ गया. अंधेरा होने के कारण वह तार को देख नहीं पाया. करंट के झटके से वह बेहोश हो गया. जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, मुखिया कलावती देवी व उनके प्रतिनिधि हलधर यादव ने मृतक के परिजन से मिले, सांत्वना दी.
खरिका जंगल से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
टाटीझरिया. थाना क्षेत्र के खरिका जंगल के पास मंगलवार को बीडीओ सह सीओ रश्मि खुशबू मिंज और टाटीझरिया पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. इस कार्रवाई से बालू के अवैद कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप है. थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त कर कार्रवाई की जा रही है. जो भी इन मामलों में शामिल होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

